NEWS : मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने ग्राम दड़ौली में किया शुभारंभ, अब ग्रामीणों को ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने ग्राम दड़ौली में किया शुभारंभ, अब ग्रामीणों को ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
रिपोर्ट- संजय नागौरी
दड़ौली। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अभियान कार्यक्रम आगामी 26 दिसंबर तक चलेगा। इसमें प्रदेश सरकार की सभी 63 योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने दड़ौली में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार के लिए कृत संकल्पित हैं।
उन्होंने योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि, अब 70 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया है। जिनके कार्ड बनाए जाएंगे।पशुधन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर भैंस के लिए 18 हजार रूपए ओर गाय के लिए 15 हजार रूपए का ऋण 0% ब्याज दर पर दिया जा रहा है। उन्होंने दड़ौली ग्राम के शमशान में श्रद्धांजलि शेड के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की बात कही। दड़ौली ग्राम पंचायत द्वारा सरकार की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में 80 प्रतिशत अंक की ग्रेडिंग प्राप्त करने पर सरपंच, पंच सहित सभी पंचायत वासियों के समन्वय, जागरूकता की सराहना की। उन्होंने दिव्यांगों के प्राप्त आवेदन पर इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल दिए जाने के निर्देश भी दिए।
क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंबामाता मंदिर तक सड़क मार्ग के निर्माण में आ रही समस्याओं को तत्काल दूर कर कार्य शुरू करवाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। शिविर में जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनगढ़ जसवंत बंजारा, सरवानिया महाराज मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, जिला महामंत्री सतीश व्यास, नगर पंचायत सरवानिया महाराज अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन भील, जनपद सदस्य मांगीलाल भील, सरपंच संघ अध्यक्ष उगमसिंह राजपूत, दड़ौली सरपंच प्रवीण नागोरी और जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार मौजूद रहें।
शासकीय अधिकारीयो में अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धुर्वे, जावद तहसीलदार डॉ. मयूरी जॉक सहित अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।