MURDER : एक हादसा और गांव में मातम, फिर हुई जमकर राजनीती, आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार, विपक्षियों ने भी किया वार, तो जवाब के बदले सामने आया मंत्री आंजना का मानवीय चेहरा, विकास की अंत्येष्टि पर किया नमन, मामला केसुन्दा हत्याकांड का !... पढ़े ये खबर

MURDER : एक हादसा और गांव में मातम, फिर हुई जमकर राजनीती, आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार, विपक्षियों ने भी किया वार, तो जवाब के बदले सामने आया मंत्री आंजना का मानवीय चेहरा, विकास की अंत्येष्टि पर किया नमन, मामला केसुन्दा हत्याकांड का !... पढ़े ये खबर

MURDER : एक हादसा और गांव में मातम, फिर हुई जमकर राजनीती, आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार, विपक्षियों ने भी किया वार, तो जवाब के बदले सामने आया मंत्री आंजना का मानवीय चेहरा, विकास की अंत्येष्टि पर किया नमन, मामला केसुन्दा हत्याकांड का !... पढ़े ये खबर

नीमच। बीते दो दिन पूर्व समीपी राजस्थान के ग्राम केसुन्दा में एक युवक के साथ की गई मारपीट के बाद मौत हो जाने के मामले में जहां एक और जमकर राजनीति होने के साथ ही राजस्थान सरकार के मंत्री आंजना व परिवारजनों को विपक्षी युवक की मौत के मामले में घेरने में लगे है तो वहीं दूसरी और इस बीच एक ओर तस्वीर निकल कर सामने आई। जहां ग्राम केसुन्दा के ही मूलत: निवासी मंत्री उदयलाल आंजना ने पीडि़त परिवार के लिए गहरा दु:ख व्यक्त किया तो वहीं वे मुक्तिधाम भी पहुंचे जहां स्वर्गीय विकास की अंत्येष्टि को नमन किया।

गौरतलब है कि विगत 6 अप्रैल को केसुंदा निवासी विकास पिता श्यामलाल प्रजापत के साथ आपसी पुरानी रंजीश को लेकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। जिसके बाद विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में मृतक के पिता श्यामलाल प्रजापत की शिकायत पर तुरंत छोटी सादड़ी पुलिस हरकत में आई और इस मामले में नामजद आरोपियों अरविंद, जसपाल आंजना, शिवलाल भील, मोहित मालव को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में जहां कानून लगातार अपना काम कर रहा है। वहीं दूसरी और अन्य राजनीति पार्टीयों से जुड़े लोगों द्वारा इसे राजनीतिक रंग जमकर दिया जा रहा है। जिसके चलते मृतक का भारी पुलिस बल के साथ दो दिन बाद अंतिम संस्कार हो सका।

भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे ग्राम केसुन्दा,करवाया नगर बंद भी-


युवक के साथ मारपीट से हुई मौत के बाद पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी, भाजपा उदयपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, चित्तौडग़ढ़ जिला अध्यक्ष गौतम दक, चित्तौडग़ढ़ जिला उपप्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, चित्तौडग़ढ किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर अहिर, प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, रमेश गोपावत, प्रतापगढ़ जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सोहन लाल आंजना, पंचायत राज प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुसूदन झाला, जिला परिषद सदस्य दलपत सिंह मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मेनारिया आदि केसूंदा पहुंचे। वहीं एक दिन के लिये छोटी सादड़ी बंद का ऐलान भी किया गया था।

मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया विपक्षियों को कुछ यूं जवाब...

आज मुझे एवं मेरे गाँव को जितनी पीड़ा है उतनी किसी को नही हो सकती। मेरा एक भतीजा विकास प्रजापत स्वर्ग चला गया और दूसरा अरविंद जेल में है। कल पूरे दिन में गाँव में बैठा रहा कि मेरे परिवार के दु:ख में शामिल होने के लिए,पर जिस प्रकार से भाजपा ने भतीजे विकास की लाश पर राजनीति की वो मानवता को शर्मशार करती है। घर आयी देह को छोटीसादड़ी ले गये और सभा की उससे ज़्यादा अमानवीय क्या हो सकता था।

एक मृतात्मा के पार्थिव देह को ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में पीड़ा देते रहे। ये लोग तो दो दिन दु:ख जताकर चले जाएगे पर में ओर मेरा गाँव इस दु:ख से कभी निकल नहीं पायेंगे। मैं ओर मेरा गांव आज और आगे भी श्यामलाल के हर दु:ख दर्द में साथ रहेंगे ओर हर प्रकार की मदद करूँगा।- उदयलाल आंजना, सहकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार