BIG NEWS : CBN की प्रभावी और फॉलोअप कार्यवाही, नशीली दवाओं की बड़ी खैप जप्त, दो फरार आरोपी भी गिरफ्तार, अवैध सप्लाई चेन ध्वस्त करने के प्रयास लगातार जारी, पढ़े खबर
CBN की प्रभावी और फॉलोअप कार्यवाही
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN), नीमच द्वारा 22 फरवरी 2025 को गुजरात के थराड़ एवं धनेरा में विभिन्न NDPS दवाइयों की बड़ी मात्रा जब्त किए जाने तथा 02 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकरण में लगातार फॉलोअप कार्रवाई की जा रही है। CBN नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई चेन को ध्वस्त करने और मनः प्रभावी दवाइयों के अवैध विचलन को रोकने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

फॉलोअप कार्रवाई करते हुए टीम ने दिनांक- 07 नवंबर 2025 को प्रभावी टैबलेट/इंजेक्शन 2,990, 42,51,000 टैबलेट विभिन्न प्रभावी दवाइयों के, 0 कोडीन फॉस्फेट सिरप 15,410 बोतल जप्त करते हुए कुल दो आरपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कुल नकदी 3,80,000 नगदी की है। 22 फरवरी 2025 की जब्ती के पश्चात् इस केस में वांछित मार्केटिंग कंपनी के दो फरार मालिकों की गिरफ्तारी हेतु CBN नीमच की एक टीम को 06 नवंबर 2025 को गांधीनगर, गुजरात भेजा गया। दोनों फरार आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। विश्वसनीय एवं ठोस सूचना प्राप्त होने पर 07 नवंबर 2025 की सुबह एक सुनियोजित रेड उनके आवासीय फ्लैट पर डाली गई।

दोनों फरार आरोपी मौके पर ही पकड़े गए। तलाशी के दौरान फ्लैट से विभिन्न एनडीपीएस मनःप्रभावी औषधियाँ, अबॉर्शन किट, बड़ी मात्रा में नॉन NDPS/जेनेरिक दवाइयाँ तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त ₹3,80,000/- नकद बरामद हुए। बरामद NDPS दवाइयों एवं नकदी को NDPS अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपियों को विधिसम्मत गिरफ्तारी की गई। प्रकरण की आगे की जांच जारी है।

07 नवंबर 2025 को दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान एक आरोपी द्वारा गुजरात के पालनपुर में स्थित एक अवैध गोदाम की जानकारी दी गई। इस सूचना के आधार पर CBN नीमच की एक निवारक टीम द्वारा 13 नवंबर 2025 को गोदाम में रेड की गई। तलाशी में गोदाम से विभिन्न NDPS मनः प्रभावी दवाइयों का भारी अवैध स्टॉक बरामद किया गया। बरामद दवाइयों NDPS अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त की गई। प्रकरण की आगे की जांच जारी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो NDPS एवं मनः प्रभावी दवाइयों के अवैध विचलन, तस्करी और अनधिकृत भंडारण के विरुद्ध अपनी शून्य-सहनशीलता नीति और कठोर प्रतिबद्धता को दोहराता है।
