BIG NEWS : खेत में सिंचाई करते समय हुई घटना, और जगदीश की हो गई अकाल मौत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मनासा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
खेत में सिंचाई करते समय हुई घटना
नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक का जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ा निवासी जगदीश पिता उदा उम्र करीब 50 वर्ष अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान वें करंट की चपेट में आ गए, घटना के बाद परिजन जगदीश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल में ही मृतक का पीएम हुआ और शव परिजनों को सौंपा। अब मनासा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
