NEWS: महाष्टमी पर्व, पैदल यात्री पहुंचे मां भादवा माता के दरबार, श्री राजपूत करणी सेना की टीम ने कराया स्वल्पाहार, पढ़े खबर

महाष्टमी पर्व, पैदल यात्री पहुंचे मां भादवा माता के दरबार, श्री राजपूत करणी सेना की टीम ने कराया स्वल्पाहार, पढ़े खबर

NEWS: महाष्टमी पर्व, पैदल यात्री पहुंचे मां भादवा माता के दरबार, श्री राजपूत करणी सेना की टीम ने कराया स्वल्पाहार, पढ़े खबर

नीमच। राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के पद चिन्हों पर चलते हुए जिलाध्यक्ष विकी बना बागरेड के नेतृत्व में  प्रदेश सचिव भोजराज सिंह की उपस्थिति में  सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार को महाअष्टमी पर महामाया भादवा माता के दरबार में श्रद्धालु पैदलयात्रा कर पहुंचे। दरबार में मत्था टेकने जिले व जिले के आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पैदल पहुंचे सुबह से ही श्रद्धालुओं का भादवा माता जाने का सिलसिला शुरू हो गया। यह क्रम देर रात्रि तक जारी रहा।

पैदल यात्रियों की आवभगत करने के लिए नीमच-मनासा मार्ग पर माता के भक्तों ने जवासा महाराणा प्रताप चौराहे पर श्री राजपूत करणी सेना टीम द्वारा पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार पानी की व्यवस्था की गई, इस अवर पर प्रदेश सचिव भोजराज सिंह, जिलाध्यक्ष विक्की बना, नीमच तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आमली खेड़ा जिला महासचिव दिलीप सिंह पवार, उमाहेड़ा जिला मंत्री जसवंत सिंह सोलंकी, जवासा श्याम सिंह पवार, भादवा माता मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप बना, महिपाल सिंह पवार आक्या जवासा एवं आसपास के ठिकानों के सभी श्री राजपूत करणी सेना ने सहयोग किया।