ELECTION BREAKING : नगरीय निकाय चुनाव, जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने कसी कमर, डिकेन, सिंगोली और नयागांव सहित सभी नगर पंचायतों में इन्हें किया अधिकृत, कौन-कहां से पार्षद पद के उम्मीदवार, पढ़े खबर और देखें सूची

नगरीय निकाय चुनाव, जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने कसी कमर, डिकेन, सिंगोली और नयागांव सहित सभी नगर पंचायतों में इन्हें किया अधिकृत, कौन-कहां से पार्षद पद के उम्मीदवार, पढ़े खबर और देखें सूची

ELECTION BREAKING : नगरीय निकाय चुनाव, जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने कसी कमर, डिकेन, सिंगोली और नयागांव सहित सभी नगर पंचायतों में इन्हें किया अधिकृत, कौन-कहां से पार्षद पद के उम्मीदवार, पढ़े खबर और देखें सूची

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा)

नीमच। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ द्वारा नीमच, मनासा के बाद अब जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जावद, सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, अठाना नगर पंचायतों में कांग्रेस से अधिकृत पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।  

जिसके अंतर्गत सरवानिया महाराज में अधिकृत पार्षद उम्मीदवारों में वार्ड नं. 1 से जगदीश बंशीलाल राठौर, वार्ड नं. 2 से संध्या अशोक, वार्ड नं. 3 पानी बाई मांगीलाल, वार्ड नं. 4 से जगदीश उंकारलाल, वार्ड नं. 5 से भवर कुंअर तेजसिंह, वार्ड नं. 6 से रेखाबाई दशरथ, वार्ड नं. 7 से विक्की जानकीलाल, वार्ड नं. 8 से देवलीबाई नटवर, वार्ड नं. 9 से रामनिवास माधूलाल, वार्ड नं. 10 से विक्रम भगवानलाल, वार्ड नं.11 से सिकंदर मोहम्मद अब्दुल सत्तार, वार्ड नं.12 से वंदना देवी भरत, वार्ड नं.13 मायाबाई राजेश, वार्ड नं.14 से यतीश रामचंद्र और वार्ड नं. 15 से रेखा राकेश को कांग्रेस की और से अधिकृत मनोनीत किया गया है।

इसी तरह नयागांव में वार्ड नं. 1 से गुड्डीबाई ओमप्रकाश, वार्ड नं. 2 में मुकेश कुमार बाबुलाल, वार्ड नं. 3 में सुनीता अजय जायसवाल, वार्ड नं. 4 में माधुरी अभिषेक सोनी, वार्ड नं. 5 में मंजू देवी किशनलाल, वार्ड नं. 6 में नंदू बाई दिनेश कुमार, वार्ड नं. 7 में दिनेष कुमार कारूलाल, वार्ड नं. 8 में सोहनी बाई बंशीलाल, वार्ड नं. 9 में पूजा बैरागी विजयदास, वार्ड नं.10 में ओमप्रकाश बद्रीलाल, वार्ड नं.11 में मदन माली सुरेशचंद्र माली, वार्ड नं. 12 में बंशीलाल भंवरलाल, वार्ड नं. 13 में अमृत राजमल, वार्ड नं. 14 में प्रषांत कुमार लक्ष्मण सिंह और वार्ड नं. 15 में लोकेश बालचंद आदि को कांग्रेस की और से मनोनीत किया गया है।

इसी तरह अठाना में वार्ड नं. 1 से यशोदा राकेश, वार्ड नं. 2 में शोभालाल शालू, वार्ड नं. 3 में यूसूफ अली तव्कल हुसैन, वार्ड नं. 4 में उमाबाई बाबूलाल, वार्ड नं. 5 में निर्मल देवी दिनेश कुमार, वार्ड नं. 6 में प्रेमलता महेश, वार्ड नं. 7 में कमोद कुंवर महेन्द्र सिंह, वार्ड नं. 8 में सुरेश भेरूलाल, वार्ड नं. 9 में मुकेश भेरूलाल, वार्ड नं.10 में अलका कुमारी बसंत, वार्ड नं.11 में लीनादेवी प्रकाश, वार्ड नं.12 में बसंतीबाई देवीलाल, वार्ड नं.13 में सतीश संगीतला हजारीलाल, वार्ड नं.14 में योगेश मोहनलाल और वार्ड नं.15 में कृष्णा भगवतीलाल आदि को कांग्रेस की और से मनोनीत किया गया है।

इसी तरह जावद में वार्ड नं. 1 से पूरणमल शोभालाल, वार्ड नं. 2 में मंगलादेवी मंगल कुमार, वार्ड नं. 3 में इन्द्रा लाभचंद, वार्ड नं. 4 में सारिका भूपेन्द्र कुमार, वार्ड नं. 5 में कमलेश मांगीलाल, वार्ड नं. 6 में लीलाबाई मोहनलाल, वार्ड नं. 7 में मोनिका महेन्द्र, वार्ड नं. 8 मे शहादत हुसैन मोहम्मद सलीम, वार्ड नं. 9 में समरीन बानो इमरान अहमद, वार्ड नं.10 मे ललिता बाई प्रहलाद, वार्ड नं.11 सुमन अरविन्द, वार्ड नं.12 में दिलीप प्रभुलाल, वार्ड नं.13 में राजेश घीसालाल, वार्ड नं.14 में महेश रोशनलाल और वार्ड नं. 15 में शोकीन मोहनलाल आदि को कांग्रेस की और से मनोनीत किया गया है।

इसी तरह रतनगढ में वार्ड नं. 1 से सईदाबी असलम, वार्ड नं. 2 में लक्ष्मीनारायण जगन्नाथ, वार्ड नं. 3 में ताहेर अली नज्मुद्दीन, वार्ड नं. 4 में ओमप्रकाश जगन्नाथ, वार्ड नं. 5 में गोपाल कृष्ण मदनलाल, वार्ड नं. 6 में फरजाना असलम, वार्ड नं. 7 में पिंकी बलवंत, वार्ड नं. 8 मे सत्यनारायण जगन्नाथ, वार्ड नं. 9 में लीलादेवी मनोहर, वार्ड नं.10 में ललीताबाई श्यामदास, वार्ड नं.11 में किरण बनवारीलाल, वार्ड नं.12 में संजय ग्वाला सांवलिया, वार्ड नं. 13 में शिवलाल नानालाल, वार्ड नं. 14 में स्वाती भगवानदास और वार्ड नं.15 में जस कुंवर भूपेन्द्रसिंह आदि को कांग्रेस की और से मनोनीत किया गया है।

इसी तरह डिकेन में वार्ड नं. 1 यशोदाबाई हरिकिशन, वार्ड नं. 2 में रामलाल मांगीलाल, वार्ड नं. 3 में हरीश शंकरलाल, वार्ड नं. 4 में बंशीलाल दयाराम, वार्ड नं. 5 में मांगीबाई नारूलाल, वार्ड नं. 6 में मोनलाल बंशीलाल, वार्ड नं. 7 में जगदीशचंद किशनलाल, वार्ड नं. 8 मे षितल दषरथ, वार्ड नं. 9 में बगदीबाई लक्ष्मीनारायण, वार्ड नं.10 में फूलकुंवर दशरथ, वार्ड नं.11 मंजूबाई मोहनलाल, वार्ड नं.12 में गंगा कांजूसिंह, वार्ड नं.13 में दिनेश घीसालाल, वार्ड नं.14 में राधेश्याम छोगालाल आदि को कांग्रेस की और से मनोनीत किया गया है।

इसी तरह सिंगोली में वार्ड नं. 1 से शकीना बाना फजलू रहमान, वार्ड नं. 2 में अरविन्द महेन्द्र कुमार, वार्ड नं. 3 में रेखा सत्तू, वार्ड नं. 4 में सोनिया नायक कमलकिशोर, वार्ड नं. 5 में नरेन्द्र मोतीलाल, वार्ड नं. 6 में मनोज प्यारचंद, वार्ड नं. 7 में ज्योति नागोरी राजेश नागोरी, वार्ड नं. 8 में जमील मोहम्मद रज्जाक खां, वार्ड नं. 9 में राजेश पारसमल, वार्ड नं.10 में अंतिम बाला निशिकांत, वार्ड नं.11 में सोनम उज्ज्वल, वार्ड नं.12 में दिलीप भरत, वार्ड नं.13 में लाडबाई लीलाधर, वार्ड नं.14 में ओमप्रकाश कन्हैयालाल और वार्ड नं.15 में परवीन सलीम आदि को कांग्रेस की और से मनोनीत किया गया है।