PANCHAYAT CHUNAV : खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, सावन पंचायत की चौपाल से, चुनाव का पहला दौर, मुकबला है कड़ा, पर दशरथ है डटके खड़ा, कौन किस पर क्यों भारी...! पढ़े इस खास खबर में
खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, सावन पंचायत की चौपाल से, चुनाव का पहला दौर, मुकबला है कड़ा, पर दशरथ है डटके खड़ा, कौन किस पर क्यों भारी...! पढ़े इस खास खबर में
नीमच। आपणों सरपंच के हमारे खास कार्यक्रम में हम सावन पंचायत की दूसरी कड़ी में अब तक की स्थिति की रिपोर्ट लेकर आये है। हम लगातार पंचायतो में प्रत्याशियो की स्थितियो पर नजर बनाये हुए है। ग्रामीण क्या चाहते है, और वे अपना रुझान किस और रखते है, ये सारी बाते हमारे सामने खुलकर आई है।
जैसा की हम पहले ही ये बता चुके है कि, पंचायत चुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। 4200 वोटो की गणित में जो अपना खेल कर गया। उसके सर सरपंची का ताज होगा, अभी इस समय देखा जाये तो ज्यादा साफ स्थतिया तो सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी आमजनो के बीच दशरथ गुर्जर अपने लिए जगह बनाते देखे जा रहे है, जबकि दिनेश पाटीदार ओर जीवन माली भी ज्यादा पीछे तो नहीं पर फ़िलहाल पिछड़े हुए जरूर नजर आ रहे है।
दशरथ गुर्जर के यहां लीड लेने के पीछे उनके दादा जी स्व.शवराम पंडा बा के नाम का होना है, जो कि सालो से भगवान की सेवा करते हुए ग्रामीणों में अपने सरल सहज स्वाभाव के साथ ही ग्रामवासियो के दिलो में अपना एक सम्मानीय स्थान आज भी रखते है। ऐसे में दशरथ को पांडा बा के नाम का फायदा मिल रहा है, जबकि खुद के सरल सहज व्यक्तित्व के चलते भी लोगो की पसंद वे बनते जा रहे है।
सवान गांव को दो अलग अलग भागो में देखा जाये, तो दशरथ को एक बात का फायदा और मिल सकता है कि जहां सामने चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशी गांव के एक क्षेत्र से है, तो दशरत एक मात्र गांव के दूसरे क्षेत्र के है, वे इसी इलाके में छोटे से बड़े हुए है। जिसके चलते उनका सीधा संपर्क यहां के लोगो से पारिवारिकता पर भी है।
सावन पंचायत माली समाज बाहुल्य तो है, लेकिन यहां गुर्जर,पाटीदार, ब्राह्मण, बंजारा समाज सहित और भी कई समाज के लोग निवास करते है, यहां के वोटर काफी समझदार होकर हमेशा ही गांव हिट में सोचने वाले व्यक्ति को ही अपना सरपंच चुनते हुए आये है। सामाजिक रूप से काफी किसी को सीधा फायदा मिला हो ऐसा देखने को नहीं मिला है। ऐसे में यह ग्रामीणों से सीधे संवाद और सम्पर्क वाला वाला व्यक्ति ही चुनाव में बाजी मार सकता है।