NEWS : मनासा में धूमधाम से मनाई गई गुरूनानक जयंती, कीर्तन एवं अरदास के साथ महाप्रसादी का हुआ आयोजन, इन्होंने दी प्रकाश पर्व की बधाई, पढ़े खबर

मनासा में धूमधाम से मनाई गई गुरूनानक जयंती

NEWS : मनासा में धूमधाम से मनाई गई गुरूनानक जयंती, कीर्तन एवं अरदास के साथ महाप्रसादी का हुआ आयोजन, इन्होंने दी प्रकाश पर्व की बधाई, पढ़े खबर

मनासा। स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रसार में श्री गुरूनानक देव का 556 प्रकाशपर्व उत्सव पंजाबी समाज द्वारा पूर्ण धार्मिक आस्था के साथ धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर मंदिर परिसर में बुधवार को 556 गुरूनानक जन्म उत्सव प्रातः काल गुरुग्रथं साहेब शबद कीर्तन एवं अरदास के साथ महाप्रसादी का वितरण किया। 

गौरतलब है कि, पंजाबी समाज मनासा 1950 से निरंतर प्रकाश उत्सव मनाता आ रहा है। 76 साल निरंतर श्रीगुरू ग्रंथसाहब की परमपरांनुसार समाज के संत साधुसिंह भय महाराज की सैवाओ को विस्तार कर आज भव्य भंडारा प्रशादी का वितरण कर अपनी सहभागिता निभा रहा है। इस अवसर पर पंजाबी समाज की महिलाओं-पुरुषो ने अरदास कर अपनी मनोकामनाएं की अरदास की। साथ ही करीब 5 हजार भक्तों ने गुरुनानक जयंती के अवसर पर भंडारा प्रशादी ग्रहण की। 

इस अवसर रामलाल वधवा, जयकिशन छतानी, तारादेवी मलिक ने शबद कीर्तन अरदास की। समाज के अध्यक्ष प्रितम बांगा व मंदिर व्यवस्था प्रभारी मोंटू छाबड़ा ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी।