NEWS : सामान्य ज्ञान और जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, बाजी मारने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत, नीमच के पीजी कॉलेज में ये खास कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर
सामान्य ज्ञान और जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

नीमच। पी.एम. कालेज आफ एक्सीलेंस में महाविद्यालय के इको क्लब के तत्वावधान में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण शार्टटर्म सात दिवसीय पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम शनिवार 15 मार्च को आयोजित हुआ। जिसमें संस्था प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा, इको क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. प्रभावती भावसार, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संजय जोशी, विद्यार्थी परिषद के परिसर अध्यक्ष उम्मेदसिंह एवं क्लब मेंबर प्रो. आशा जैन, डॉ. पुष्पकान्त भटनागर, विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित था। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरूस्कार के रूप में एक एक पौधा प्रदान किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम वर्ष की दिव्या माली ने प्रथम, बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल कुमावत ने द्वितीय स्थान एवं माया धाकड़ बीएससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा रितु चौहान ने प्रथम एवं काजल कुमावत ने द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं योगिता राठौर, हर्षिता शर्मा, निकिता कुंवर, रवीना कुंवर, रिया जैन, श्वेता सोनी, आलोक राठौर और मयंक धनगर ने भाग लिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में धर्मेंद्र सिंह चौहान बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, भूपेंद्र पाटीदार ने द्वितीय स्थान एवं महेंद्र शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता दायमा ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रचना सुथार ने द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा माया पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन प्रो. पुष्प कान्त भटनागर एवं आभार प्रो. पूजा सेन ने माना।