NEWS : कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे परिजनों से मिलने, बोले- यह दुर्घटना नहीं हत्या है, MP सरकार को घेरा, मामला शिवना नदी में हुए हादसे का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे परिजनों से मिलने
मंदसौर। सोमवार को शिवना नदी में हुए हादसे में मृतक के परिजनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिलने पहुचे। परिजनों से मिलकर जीतू पटवारी बोले कि, यह दुर्घटना नही हत्या है। सरकार की लापरवाही से हादसा हुआ है। दो बार पुलिया का भूमिपूजन होने के बाद भी पुलिया नही बनी। सरकार से मृतको के परिजनों को 25-25 लाख के मुवावजे की मांग की।
गौरतलब है कि, नाहरगढ़ में शिवना नदी की पुलिया पर एक ही परिवार के 3 लोग ओर एक अन्य व्यक्ति की नदी में बहने से मौत हूई थी।