BIG BREAKING: महू-नीमच हाईवे, और बाइक पर सवार व्यक्ति, फिर पीछे से मौत बनकर आई चार्टेड बस, और रौंद दिया पुष्कर को, पहले हालत गंभीर, और हो गई मौत, पढ़े ये खबर

महू-नीमच हाईवे, और बाइक पर सवार व्यक्ति

BIG BREAKING: महू-नीमच हाईवे, और बाइक पर सवार व्यक्ति, फिर पीछे से मौत बनकर आई चार्टेड बस, और रौंद दिया पुष्कर को, पहले हालत गंभीर, और हो गई मौत, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के दलौदा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां हवा से बाते करती एक चार्टेड बस ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और पुलिस भी यहां पहुंची। बाद में आगे की कार्यवाही शुरू की गई। घटना शनिवार सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच की महू-नीमच हाईवे स्थित दलौदा फंटे की बताई है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चार्टेड बस क्रमांक- एमपी.13.पी.4527 रतलाम से नीमच की और आ रही थी। इसी बस के ठीक सामने बाइक सवार व्यक्ति पुश्कर पिता लक्ष्मण मालवीय निवासी ग्राम दलौदा सगरी भी चल रहा था। फिर अचानक ऐसा हादसा हुआ कि, चार्टेड बस बाइक सवार को रौंदती हुई आगे निकल गई। इस घटना में पुष्कर गंभीर रूप से गंभीर घायल हो गया। फिर एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर किया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और दलौदा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। फिर पंचनामा आगे की कार्यवाही शुरू की गई। वहीं पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। साथ ही बस को जप्ती में लेते हुए थाने ले जाया गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।