NEWS: गणतंत्र दिवस, नगर परिषद कार्यालय व गांधी चौराहे पर किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस, नगर परिषद कार्यालय व गांधी चौराहे पर किया ध्वजारोहण
पिपलियामंडी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद कार्यालय में उपयंत्री राजेश उपाध्याय द्वारा झंडा वंदन किया गया। साथ ही गांधी चौराहे पर नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा झंडा वंदन किया गया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को नगर परिषद द्वारा बिस्किट वितरित किए।
उक्त दोनों कार्यक्रम स्थल पर निकाय के पार्षदगण श्रवण चौहान, चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, संगीता संजय धनोतिया, वंदना कमल तिवारी, संतोष गोर्धननाथ योगी, सरफराज मेव, माया भूपेंद्र महावर, बाबू भाई मंसूरी तथा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद जैन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, लेखापाल चंद्रप्रकाश अग्रवाल, महावीर जैन, जगदीश प्रजापत, दिनेश चौहान, सुनिल साहु आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। गांधी चौराहे पर कार्यक्रम में पधारे समस्त जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग इत्यादि का आभार व्यक्त बलराम सोलंकी वरिष्ठ पार्षद द्वारा किया।
शेष सांस्कृतिक कार्यक्रम शासकीय बालक उमावि पिपलियामंडी में आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न स्कूलों द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई। जिसमें 03 जज चंदा मुकेश गुप्ता, सुश्री रिंकू गौतम, नीता जितेंद्र खिंदावत द्वारा चयन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार शासकीय बालक उमावि पुरस्कार एवम तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या उमावि को दिया।
साथ ही वर्ष 2023 में हाई सेकेंडरी परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 22 छात्र-छात्राओं तथा हाई स्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 16 छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सामाजिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिप्रसाद गहलोत, दिलीप माली, मूलचंद गुर्जर, शुभम शर्मा, आकाश वाल्मीकि और अजय माली को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।