ANTIM YATRA : श्रीमती प्रेमलता बाई का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

श्रीमती प्रेमलता बाई का दुखद निधन

ANTIM YATRA : श्रीमती प्रेमलता बाई का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि, बाबूलाल भामावत की धर्मपत्नी एवं नरेंद्र भामावत की भाभीजी, विपिन, राजकुमार भामावत की माताजी, संदीप की बड़ी मम्मी, गर्वित, अरिष्ट की दादीजी श्रीमती प्रेमलता बाई भामावत का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 04 अप्रैल 2025, शुक्रवार को हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 04 अप्रैल 2025, शुक्रवार शाम शाम 6 बजे उनके निज निवास, नीमच रोड़ गणपति मंदिर के पास जीरन से निकलेगी।

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्ट राजेश प्रपन्न (जीरन) द्वारा दी गई है।