OMG ! अफजलपुर पुलिस को मुखबीर की सूचना, रोका पिकअप वाहन, तलाशी में पहले तो निकली सब्जियां, फिर तिरपाल हटाते ही खुला ये बड़ा राज !... मौके से फरार अकबर दबिश के बाद गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
अफजलपुर पुलिस को मुखबीर की सूचना, रोका पिकअप वाहन, तलाशी में पहले तो निकली सब्जियां, फिर तिरपाल हटाते ही खुला ये बड़ा राज !... मौके से फरार अकबर दबिश के बाद गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के आदेश पर गौवंश तस्करों के विरुद्ध जिलें में प्रभावी कार्यवाही करने के लियें चलायें जा रहें अभीयान के अन्तर्गत दिनांक 14.03.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेंकर व अअपु सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेंत्रत्व में मुखबीर की सूचना पर टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।
इस दौरान पुलिस ने डिगांव एफआरवी पर लगें बल को सुचना दी। जिस पर पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नही रूकी। जब पुलिस ने वाहन का पीछा किया, तो पिकअप चालक ने अंधेरे का लाभ उठाकर डिगांव से नाहरगढ जा रहें रास्ते के साईड में गाडी खडी की, और मौके से फरार हो गया। फिर पुलिस ने बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी.14.जीसी.1430 की तलाशी ली, तो उसमे सब्जियों की आड़ मे 7 बेलों को ठुस-ठुस कर क्रुरता पुर्वक भरें पाये गयें।
जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए बेलों को श्री कृष्ण मुरली मनोहर गोशाला झावल में छुडवा दिया, और बोलेरो पिकअप व चालक के विरुद्ध अप.क्र. 89/22 धारा 4, 6, 9,11 गोंवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। प्रारंभिक जांच में आरोपी चालक एवं गाडी मालिक की पहचान अकबर पिता रशीद सुसाडिया (36) निवासी नई आबादी, मुल्तानपुरा के रूप में हुई।
पहचान के बाद पुलिस ने टीम बनाकर मुल्तानपुरा में आरोपी के घर दबिश दी, तो पुलिस को देख कर भागने लगा। फिर आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अकबर थाना पिपलीयामंडी में अवेध हथियार के प्रकरण मे स्थाई वारंट होकर वर्ष 2016 से फरार चल रहा था। जानकारी में यह भी सामने आया कि आरोपी अकबर लबें समय से पुलिस को चकमा देकर गोवशं की तस्करी मे संलिप्त था। जिसको थाने लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाहन में सउनि. शिव कुमार राजावत, प्रआर पंकज निगम, राकेंश सोंलकी, आरक्षक कानसिंह, अरुण कुमार व एफआरवी चालक पिन्टु बेंग की सराहनीय भुमिका रही।