BIG NEWS : चीताखेड़ा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से जप्त की अवैध नशे की खैप, राजस्थान के दो युवा तस्कर गिरफ्तार, नाकाबंदी के बीच खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

चीताखेड़ा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : चीताखेड़ा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से जप्त की अवैध नशे की खैप, राजस्थान के दो युवा तस्कर गिरफ्तार, नाकाबंदी के बीच खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमत्री म.प्र एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभीयान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम चीताखेडा द्वारा अल्टो कार क्रमांक- आरजे.27.सीपी.4105 से परिवहन किया जा रहा 54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना जीरन को दिनांक- 10 दिसंबर 2025 को संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चैकिंग के दोरान सफेद रंग की अल्टो कार का चालक नाकाबंदी देख घसुडी रोड चीताखेडा पर अपनी कार को रिवर्स कर भागने का प्रयास करने लगा। हमराह फोर्स के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सफेद रंग की अल्टो कार आरजे.27.सीपी.4105 को रोका। 

तलाशी लेने पर कार से परिवहन किया जा रहा काले रंग के 03 कट्टटो में भरा कुल वजनी 54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया एव कार चालक जितेन्द्र पिता हडमान राम विश्नोई निवासी डोली खुर्द व महेद्र पिता जावताराम विश्नोई निवासी डोली कला जिला बालोतरा के विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार चालक की पतारसी कर अग्रीम कार्यवाही की जावेगी।

नाम आरोपी- 

- जीतेन्द्र पिता हडमान राम विश्नोई (25) निवासी डोली खुर्द जिला बालोतरा राजस्थान
- महेद्र पिता जावताराम विश्नोई (24) निवासी डोली कला जिला बालोतरा राजस्थान

जप्त मश्रुका-

- 54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडचुरा, सफेद रंग की अल्टो कार आरजे 27 सीपी 4105 - किमती 04.50 लाख रूपये

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही निरी उमेश यादव थाना प्रभारी जीरन व पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा टीम की सराहनीय भूमिका रही।