BIG NEWS : जीरन पुलिस की नाकाबंदी, पहले अवैध शराब पकड़ी, फिर खुला कई चोरियों का राज, भीमपुरा का सूरज गिरफ्तार, अब इनकी तलाश शुरू, पढ़े खबर
जीरन पुलिस की नाकाबंदी
नीमच। एसपी अंकित जयसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करों व बदमाशों धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किसानों के खेतों से विद्युत मोटर और केबल सहित कृषि उपकरण चुराने वाले वाली गैंग का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 24 जुलाई को जीरन थाना पुलिस ने मुखबीर सूचना पर चीताखेड़ा में नाकाबंदी कर चैकिंग पॉइंट लगाया गया। इस दौरान लोडिंग टेम्पो क्रमांक- एमपी.14.एलसी.2174 से आरोपी सुरज पिता पारसमल मीणा (22) निवासी भीमपुरा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध देशी शराब व किसानों के खेतों से चोरी किए गए कृषि उपकरण फव्वारे, स्टाटर, स्वीच, विधुत मोटर के टुटे हुए टुकडे और लोडिंग टेम्पो जप्त किया।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ में जीरन क्षैत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर खेतों से कृषि उपकरण चोरी करना व अवैध रूप से कच्ची शराब निर्माण कर तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अनुसंधान जारी है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पर अन्य सम्पत्ति संबंधित प्रकरणों में पूछताछ कर कार्यवाही की जावेगी। घटना के संबंध में धारा- 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी सुरज पिता पारसमल मीणा (22) निवासी भीमपुरा, थाना जीरन को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी प्रकाश पिता भेरूलाल मीणा और भेरूलाल पिता घनराज मीणा निवासी धामनिया जागीर की तलाश कर रही है।