NEWS: सालों से फरार वारंटी, जब जीरन पुलिस को मिली सुचना, तो यहां दी दबिश, अब आरोपी विनोद गिरफ्तार, पढ़े खबर

सालों से फरार वारंटी

NEWS: सालों से फरार वारंटी, जब जीरन पुलिस को मिली सुचना, तो यहां दी दबिश, अब आरोपी विनोद गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अमित कुमार तोलानी, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश जेजुरकर के नेतृत्व में जिले में स्थाई वारंट तामीली का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत थाने की टीम द्वारा 8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी विनोद कीट निवासी उगरान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार जीरन थाने के अपराध क्रमांक- 126/2016 धारा- 34 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी नीमच के न्यायालय का प्रकरण क्रमांक 846/16 मे लम्बे समय से आरोपी विनोद पिता राधेश्याम कीर (32) निवासी ग्राम उगरान फरार था। जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त वारंटी की लगातार तलाश कर शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

सरहानीय भूमिका उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी जीरन, प्रआर अमित भावसार, लक्ष्मीनारायण शर्मा, आरक्षक सुरेश माली, सैनिक मुकेश और सैनिक गोपाल चंदाना थाना जीरन की उल्लेखनीय भूमिका रही है।