NEWS : राष्ट्रीय खेल दिवस, जीरन महाविद्यालय में रक्तदान शिविर संपन्न, तो इस कार्यक्रम का भी हुआ शुभारंभ, विधायक परिहार की उपस्थिति में इनका हुआ सम्मान, पढ़े खबर

राष्ट्रीय खेल दिवस

NEWS : राष्ट्रीय खेल दिवस, जीरन महाविद्यालय में रक्तदान शिविर संपन्न, तो इस कार्यक्रम का भी हुआ शुभारंभ, विधायक परिहार की उपस्थिति में इनका हुआ सम्मान, पढ़े खबर

जीरन। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में रक्तदान शिविर का आयोजन एवं महाविद्यालय के आगामी नेक मूल्यांकन की तैयारियों हेतु "बूँद" फ्लैगशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार ने गणेश वंदन व पूजन कर किया एवं जीरन महाविद्यालय की विकासात्मक पहल की सराहना करते हुए महाविद्यालय में हर संभव योगदान देने एवं अच्छे कार्यों हेतु स्टाफ एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया। 

स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत ने दिया एवं बटन दबाकर स्क्रीन पर फ्लैगशिप कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों से करवाई। कार्यक्रम के अगले चरण में विधायक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया एवं स्वयं भी रक्तदान के पुनीत कार्य मे सहयोग किया एवं प्रशस्ति पत्र ब्लड बैंक के माध्यम से वितरित किया। रक्तदान शिविर में में 31 यूनिट रक्तदान हुआ। 

इस अवसर पर दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, मोहनसिंह राणावत, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे, प्राचार्य दीपा कुमावत, सीएमओ विकास डावर, मंडल महामंत्री किशन अहिरवार, दिलीप चौहान, नगर अध्यक्ष राजू मुकाती, दिलीप सुथार, विकास सुथार, विनोद पाटीदार, कुंदन शर्मा, दिलीप भानेज, हस्तीमल सुथार, हरिशंकर शर्मा, लोकेश चांगल, राहुल गोस्वामी कमल सिंह उगरान पवन मेघवाल, वचन पालीवाल आयुष गुर्जर राहुल अहिरवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आशीष सोनी ने किया। आभार क्रीड़ाधिकारी दिनेश सैनी ने माना।