OMG ! ज्योतिरादित्य सिंधिया का P.A बताकर सर्राफा कारोबारी को दी धमकी, शिकायत मिलते ही पुलिस का तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
ज्योतिरादित्य सिंधिया का P.A बताकर सर्राफा कारोबारी को दी धमकी, शिकायत मिलते ही पुलिस का तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर

डेस्क। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के PA के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है, मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी तत्काल एक्शन में आ गयी। जांच के बाद धमकी देने वाले एजेंसी के संचालक को दबोच लिया। मसला ये था कि, दोनों कारोबारियों के बीच जिम में झगड़ा हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए गैस एजेंसी संचालक ने ये हरकत कर दी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र की पॉश टाउनशिप में रहने वाले सर्राफा कारोबारी शरद गोयल को बीती 27 अप्रैल की रात एक अंजान नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का PA आनंद मिश्रा बताया और कहा कि, मुझे तुम से अभी मिलना है। जल्द से जल्द सिटी सेंटर आओ। सर्राफा करोबारी ने रात का वक्त देख फोन काट दिया। उसी नम्बर से थोड़ी देर बाद फिर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा- नहीं आएगा, तो जान से मार देंगे। इसके बाद गालियां भी देना शुरू कर दी। घबराए कारोबारी शरद ने फोन काटकर मोबाइल बंद कर दिया।
जिसके बाद कारोबारी शरद ने 28 अप्रैल को सिरोल पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ा था, इसलिए पुलिस की भी नींद उड़ गई, और वो फौरन हरकत में आई। फरियादी कारोबारी की शिकायत पर नम्बर को ट्रेस करते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान पुरानी छावनी के गैस एजेंसी संचालक यश छारी के नाम से हुई।
कहां का झगड़ा-
यश ने पुलिस को बताया कि, वो और शरद दोनों जिम में एक साथ जाते थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसका बदला लेने आरोपी यश ने सिंधिया का PA बताकर शरद को धमकाया। सिरोल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी यश छारी के खिलाफ आईपीसी की धारा- 294 और 506 में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह धाकड ने बताया कि, आरोपी ने सिंधिया जी का PA बनकर सराफा करोबारी को धमकाया था, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।