BIG BREAKING : पति-पत्नी के बीच विवाद, दोनों पहुंचे महिला पुलिस स्टेशन, जब यहां भी हुई कहांसुनी, तो गुस्साएं युवक ने थाने के बाहर उठाया ये खौफनाक कदम, उपचार के दौरान आज हुई मौत, जांच शुरू, पढ़े खबर
पति-पत्नी के बीच विवाद

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / पवनराव शिन्दे
नीमच। पति-पत्नी में हुए आपसी विवाद के बीच पति द्वारा महिला थाने के बाहर ही जहरीला पदार्थ गटकने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना के बाद उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उक्त व्यक्ति की मौत भी हो गई, आज मृतक का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा गया। यह घटनाक्रम बीती 3 अक्टूबर का शहर के महिला थाने के बाहर का बताया जा रहा है।
दशरथ नायक (मृतक का साला) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पादरी निवासी लालू पिता रामलाल (35) अपनी पत्नी के साथ 03 अक्टूबर को निम्बाहेड़ा का मेला देखने गया था। जहां से लौटते समय दोनों के बीच किसी बात पर कहांसुनी हुई, फिर लालू और उसकी पत्नी नीमच के महिला थाने पहुंचे। यहां भी दोनों के बीच कहांसुनी और विवाद चल रहा था। इसी बीच लालू ने थाने के बाहर ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। घटना के बाद लालू की पत्नी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उपचार के दौरान रविवार की अलसुबह उसकी मौत हो गई।
दशरथ ने आगे बताया कि, बहन और उसके बीच आपस में बातचीत हुई थी, इसी दौरान बहन ने अपने ननीहाल जाने की बात भी कहीं थी। फिर बाद में उसे फोन लगाया, तो उसने कहां कि, तेरे जीजा ने जहर खा लिया है, तो मैं उन्हें लेकर अस्पताल आई हूं...
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में अभी पुलिस की और से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब क्या लालू ने वाकई में थाने के बाहर जहरीला पदार्थ गटका, या पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पुलिस इन सभी पहलूओं पर बारिकी से जांच कर रही है, और घटना का असल खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही होगा।