NEWS: नगर पालिका नीमच की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 4 से 11 अप्रैल तक, नाम जुड़वाने-हटवाने और संशोधन के लिए पहुंचे यहां, पढ़े खबर
नगर पालिका नीमच की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 4 से 11 अप्रैल तक, नाम जुड़वाने-हटवाने और संशोधन के लिए पहुंचे यहां, पढ़े खबर
नीमच। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2022 में नाम जुडवाने, हटवाने अथवा संशोधन कराने हेतु 4 अप्रैल तक दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्यक्रम जारी किया गया। कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिषद्, नीमच की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 4 अप्रैल से शहर के प्रत्येक मतदाता केन्द्र पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। यह कार्य 11 अप्रैल तक चलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका, नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.पी. राय ने कहा है कि, नगरीय क्षेत्र नीमच के जो भी मतदाता बंधु फोटोयुक्त मतदाता सूची 2022 में नाम जुडवाने, हटवाने अथवा संशोधन कराना चाहते हैं, वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर जागरूक मतदाता का परिचय दें।