NEWS : नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबॉल स्पर्धा रविवार से, पहले दिन इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जोश के साथ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी, पढ़े खबर
नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबॉल स्पर्धा रविवार से

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ 12 जनवरी दोपहर 2 बजे दशहरा मैदान पर यंगस्टार व सिटी यूनियन के बीच मुकाबले से होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, रविवार को होने वाले शुभारंभ मैच में अतिथि के रूप में नपा पार्षद राकेश किलोरिया, सोनू केदार राठौर, रामचन्द्र धनगर, नजमा बी हुसैन खां करपेन्टर, ज्योति विशाल यादव, सुमित्रा मुकेश पोरवाल, दुर्गाशंकर, हरगोविन्द दीवान, मनीषा ओमप्रकाश दीवान व भारतसिंह अहीर उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।