NEWS : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर होगी स्वर्ण कलश की स्थापना, ग्राम देवरी-खवासा में होंगे चार दिवसीय भव्य आयोजन, कलश यात्रा, और महायज्ञ भी, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर होगी स्वर्ण कलश की स्थापना

NEWS : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर होगी स्वर्ण कलश की स्थापना, ग्राम देवरी-खवासा में होंगे चार दिवसीय भव्य आयोजन, कलश यात्रा, और महायज्ञ भी, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। ग्राम देवरी खवासा में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना का चार दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में 13 जुलाई को बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा नगर में निकाली जाएगी। 14 और 15 जुलाई को पंच कुंडिय महायज्ञ आहुति का आयोजन होगा, 16 जुलाई की सुबह स्वर्ण कलश स्थापना, महाप्रसादी व शाम को पंडित मिथलेश नागर के मुखारविंद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। 

भव्य कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। शुभ मुहूर्त में संकट मोचन बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना होगी। इस भव्य आयोजन का धर्म लाभ लेने के लिए देवरी खवासा के युवा मित्र मंडल व समस्त ग्रामवासीयों ने अनुरोध किया है कि, इस महा आयोजन में शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लेवे। आयोजन को लेकर युवा मित्र मंडल द्वारा तैयारी की जा रही है।