BIG NEWS : नोटों को देख बिगड़ी दोस्त की नीयत, फिर दाल-टिक्कड़ खिलाने का बहाना, और यहां ले जाकर किया मर्डर, पुलिस ने यूं सुलझाई हत्या की गुत्थी, पढ़े खबर
नोटों को देख बिगड़ी दोस्त की नीयत
डेस्क। ग्वालियर के हजीरा इलाके में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया, जिसने 13 लाख रुपये के लालच में दोनों की हत्या दिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हजीरा इलाके में रहने वाले कौशल राजावत और कैलाश शाक्य की हत्या करने वाले आरोपी विकास उर्फ विक्की तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे एक युवक का लोअर और टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया। उसके कपड़ों पर जो खून मिला था, उसका मिलान मारे गए दोनों युवकों के खून से कराया जाएगा। जिससे आरोपी के खिलाफ सबूत मिले। पुलिस ने इस घटना का रि-क्रिएशन भी कराया।
हजीरा इलाके में रहने वाले कौशल राजावत और कैलाश शाक्य की हत्या उसके ही दोस्त विकास उर्फ विक्की तोमर ने कर दी थी। एक पैर से दिव्यांग कौशल को जमीन बेचने पर 13 लाख रुपये मिले थे। यह रुपये चोरी करने के उद्देश्य से विकास इन्हें दाल-टिक्कड़ की पार्टी के बहाने शिवपुरी लिंक रोड तक ले गया। यहां पर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी विक्की तोमर को पकड़कर जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। इकठ्ठा पैसा मिल जाता, इसलिए उसने हत्या कर दी। हालांकि वह दोनों को रुपये चोरी करने के उद्देश्य से ले गया था। उसने दोनों को जमकर शराब पिलाई थी, वो चलने की हालत में भी नहीं थे।
जब कौशल ने उसके साथ आगे जाने मना किया तभी विकास ने उसकी हत्या करने का मन बना लिया। इसके बाद उसने पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन कौशल ने उसे नहीं छोड़ा और लड़खड़ाते हुए भागने लगा। तभी विकास ने छड़ी से वारकर उसे मार दिया और फिर नशे में धुत कैलाश की भी हत्या कर दी।