BIG NEWS : अवैध शराब के तस्करों पर सुवासरा पुलिस ने कसा शिकंजा, कार से 16 पेटियां जप्त, ये आरोपी भी गिरफ्तार, इनके खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर

अवैध शराब के तस्करों पर सुवासरा पुलिस ने कसा शिकंजा

BIG NEWS : अवैध शराब के तस्करों पर सुवासरा पुलिस ने कसा शिकंजा, कार से 16 पेटियां जप्त, ये आरोपी भी गिरफ्तार, इनके खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस थाना सुवासरा द्वारा मूखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ बसई सुवासरा रास्ते पर नाकाबंदी की गई जो नाकाबंदी के दौरान बसई तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक MP.14.CC.2239 आती दिखी। जिसे पास आने पर रोका जो कार मे से दो व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से आरोपीगण लालसिंह पिता मोतीसिंह सौंधिया राजपुत (28) निवासी ग्राम लखुपिपलिया थाना सीतामऊ व गोविन्द सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपुत (25) निवासी लखुपिपलिया थाना सीतामऊ को पकड़ा व दोनो के कब्जे वाली अल्टो कार क्रमांक- MP.14.CC.2239 को चेक करते कार की पिछली सीट व डिक्की से कुल 16 पेटी देशी प्लेन शराब की भरी होकर आरोपीयो से जप्त की गई व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी से मौके पर ही अवैध शराब के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध मे पुछताछ की। जिनके द्वारा जप्त शुदा शराब विक्रमसिंह सौंधिया राजपुत निवासी गोपाखेड़ी थाना सुवासरा द्वारा भरवाना बताया जो थाना वापसी पर आरोपीगण लालसिंह पिता मोतीसिंह सौंधिया राजपुत (28) निवासी ग्राम लखुपिपलिया थाना सीतामऊ व गोविन्द सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपुत (25) निवासी लखुपिपलिया थाना सीतामऊ व विक्रमसिंह सौंधिया राजपुत निवासी गोपाखेड़ी थाना सुवासरा के विरूध अपराध क्रमांक 299/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयो से अवैध जप्त शुदा शराब के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है।

जप्त मशरुका- 

- 16 पेटी देशी प्लेन शराब की किमती 80000 रुपये ।
- एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक- MP.14.CC.2239 किमती 5 लाख रुपये। 
- कुल मशरुका किमती 5,80,000 रुपए की जप्त की।

सराहनीय कार्य- 

निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, सउनि लक्ष्मण सिंह डोडियार, प्रआऱ सुरेन्द्र सिंह, प्रआर सुमित यादव, आऱक्षक मोतीलाल, आऱक्षक अभिषेक वशिष्ट, आऱक्षक कारुलाल मकवाना  का विशेष योगदान रहा।