BREAKING NEWS: इंद्रदेव को मनाने का अनूठा तरीका, गधों को खिलाएं गुलाब जामुन, फिर निकाली शवयात्रा, अचानक उठ गया अर्थी पर लेटा आदमी, मामला मंदसौर का, पढ़े खबर
इंद्रदेव को मनाने का अनूठा तरीका, गधों को खिलाएं गुलाब जामुन,
मंदसौर। प्रदेश के मंदसौर जिले में अब तक सबसे कम बारिश हुई जिससे नदी, नाले, तालाब व कुएं अब भी सुखे है। इसलिए क्षेत्र की जनता इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के जतन कर रहे है। कभी ग्रामीण गांव से बाहर खाना बनाकर खा रहे है। कभी खेड़ा देवता का पूजन करते है। कुछ दिनों पहले यंहा बारिश के लिए लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए थे।
अब मंदसौर शहर की जनता ने एक अनोखा टोटका किया। जिसके तहत जिंदा आदमी को अर्थी पर लेटा कर उसकी शवयात्रा निकाली। इस टोटके अनजान लोग सच जिंदा आदमी को मरा हुआ समझकर उसके लिए प्रार्थना करते देखे गए। मुर्दा बने चैतन्य सिंह ने गणेश भगवान से जिले में अच्छी बारिश की कामना की। अर्थी के दौरान राम नाम सत्य तथा बैंड बाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातम का ढोल और साथ में शवयात्रा गांधी चौराहा से शुरू हुई।
जो शहर के प्रमुख रास्तों व चौराहों से होती हुई जांकुपुरा गणपति चौक स्थित द्विमुखी गणेश मंदिर पहुंची। इस दौरान राह चलते लोग जिंदा आदमी को मरा हुआ समझकर भगवान से प्रार्थना करते देखे गए।यह शवयात्रा शहर में जहां-जहां से निकली, वहां लोगों ने हाथ जोड़कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जब पता चला कि यह शवयात्रा अच्छी बारिश के लिए एक टोटका है, तो लोगों ने कहा भगवान इन्हें लंबी उम्र दे। बारिश के दो माह पूरे हो चुके है, लेकिन जिले में उतनी बारिश नहीं हुई। जितनी होनी चाहिए। जिले में अब तक सिर्फ 17 इंच बारिश ही दर्ज की गई है। यह औसत बारिश से भी आधी है। पिछले साल अब तक बारिश ने सामान्य आंकड़े को छु लिया था।