BIG NEWS : मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच से ज्यादा बाइक बरामद, नीमच जिले का कमल गिरफ्तार, तो ये आरोपी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच से ज्यादा बाइक बरामद, नीमच जिले का कमल गिरफ्तार, तो ये आरोपी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

मंदसौर। संपत्ति संबंधी अप्राधों की रोकथाम और पुर्व प्रकरणों में पतारसी के लिये एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशो के पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार के कुशल नेतृत्व में उनि. संजय प्रताप प्रताप सिंह व टीम द्वारा अंतराज्यीय वाहन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से 05 चोरी की बाइक जप्त की।

चोरी गई बाइक की पतारसी हेतु लगातार भरसक प्रयास किये गये। फिर दिनांक- 20 जुलाई को उनि संजय प्रताप सिंह को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, मल्हारगढ़ व आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले कमल पिता रामनारायण बावरी व अनिल पिता शिवलाल बावरी अभी कमल बावरी के गांव में है। सूचना पर टीम के साथ उक्त दोनों आरोपियों को कमल बावरी के गांव से गिरफ्तार कर चोरी गये वाहनो के संबंध में पुछताछ की। फिर उनके द्वारा चोरी हुई कई बाइक थाना मल्हारगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखी जाना बताई गई, जो की नियमानुसार जप्त की।

पहली घटना- दिनांक- 14 जून को फरियादी देवीलाल पिता औंकार गीरी गोस्वामी ने थाना मल्हारगढ़ पर रिपोर्ट किया कि, उसके घर के बाहर खड़ी हिरो सुपर स्पलेंडर बाइक क्रमांक- MP.14.MQ.0801 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। घटना पर से थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्र 150/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया।

दूसरी घटना- दिनांक- 8 जुलाई को फरियादी जमील गौरी पिता गफुर मोहम्मद गौरी निवासी हरसोल ने थाना मल्हारहगढ़ पर रिपोर्ट किया कि, तहसील परिसर मल्हारगढ़ में खड़ी उसकी हिरो सुपर स्पलेंडर बाइक क्रमांक- MP.14.MH.9223 कोई व्यक्ति चुरा ले गया। घटना पर से थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक- 173/24 धारा 303 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया।

तीसरी घटना- दिनांक- 09 जुलाई को फरियादी सुनिल पिता चन्द्रप्रकाश बाफना निवासी मल्हारगढ़ ने थाने पर रिपोर्ट किया कि, तहसील परिसर गार्डन के पास मल्हारगढ़ में खड़ी उसकी हिरो स्पलेंडर बाइक क्रमांक- MP.14.MK.9575 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। घटना पर से थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक- 163/24 धारा 303 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी कमल पिता रामनारायण बावरी (24) निवासी पालराखेडा थाना जावद और अनिल पिता शिवलाल बावरी (22) निवासी बंबोरा थाना छोटी सादडी को गिरफ्तार किया है। 

चोरी की गई बाइकों की सूची- 

पुलिस द्वारा जप्त की गई बाइकों में हिरो स्पलेंडर क्र. MP.14.MK.९५७५, हिरो सुपर स्पलेंडर क्र. MP.14.MQ.0801, हिरो सुपर स्पलेंडर क्र. MP.14.MH.9223, हिरो पेशन प्रो. क्र. RJ.09.LS.9900, हिरो एचएफ डिलक्स क्र. UP.85.AV.४११२ होंडा शाईन क्र. MP.43.DR.5602 जप्त की है। 

सराहनीय कार्य-  उक्त कार्य में निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार, उनि संजय प्रताप सिंह, उनि मो. साजिद मंसुरी, प्रआर (चा) रघुवीर सिंह, आरक्षक प्रहलाद सिंह, नरेन्द्र सिंह, अकिंत जाट, जितेन्द्र सिंह, योगेश पाटीदार, धर्मेश बैरागी, नितेश पाटीदार और दिलीप मेघवाल का सराहनीय योगदान रहा।