BIG NEWS : नशे की स्मगलिंग के खिलाफ नारायणगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ड्रग्स और डोडाचूरा की खैप जप्त, मंदसौर जिले का तस्कर लालसिंह भी गिरफ्तार, यहां घेराबंदी के बाद मिली सफलता, पढ़े खबर
नशे की स्मगलिंग के खिलाफ नारायणगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा जिले में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के संबंध में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में, एएसपी गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए व डोडाचुरा के साथ पकड़ने में सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 01 जनवरी को थाना नारायणगढ़ टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पिपलियामंडी-नारायणगढ़ रोड़ सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेड़ा-वीरपुरिया फंटा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी (26) निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए (कीमती 15 लाख) व 5 किलोग्राम डोडाचूरा (कीमती 5 हजार) रूपये जप्त किया। घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की जाकर आरोपी लालसिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ़, उनि भारत भाबर, प्रआर पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर अनुप सिंह, आरक्षक शिवलाल पाटीदार, राहुल परमार और आरक्षक चालक हुकुम सिंह की सराहनीय भुमिका रही।