BIG NEWS: बाइक पर लाखों की अफीम, और निकला सफर पर, नाका नंबर-10 आते ही मिली कोतवाली पुलिस, तलाशी में पकड़ा काला सोना, मौके से नारायणगढ़ क्षेत्र का हेमराज गिरफ्तार, पढ़े ये खबर 

बाइक पर लाखों की अफीम, और निकला सफर पर, नाका नंबर-10 आते ही मिली कोतवाली पुलिस, तलाशी में पकड़ा काला सोना, मौके से नारायणगढ़ क्षेत्र का हेमराज गिरफ्तार, पढ़े ये खबर 

BIG NEWS: बाइक पर लाखों की अफीम, और निकला सफर पर, नाका नंबर-10 आते ही मिली कोतवाली पुलिस, तलाशी में पकड़ा काला सोना, मौके से नारायणगढ़ क्षेत्र का हेमराज गिरफ्तार, पढ़े ये खबर 

मंदसौर। कोतवाली पुलिस ने बीती दिनांक- 21 अप्रैल को एक बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस टीम ने बाइक पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाका न. 10 पर एक व्यक्ति को बजाज प्लेटीना बाइक क्रमांक- MP.14.NF.5888 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से कुल 4 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम पाई गई।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत अफीम को जब्त किया, और मौके से आरोपी हेमराज पिता दुर्गालाल बंजारा (29) निवासी मोतीपुरा थाना नारायणगढ को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अप.क्र. 242/22 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मन्दसौर, उनि जितेन्द्रसिंह चौहान, चालक आर रोहित चाकरे और मंगेश गोयलकी सराहनीय भुमिका रही