ANTIM YATRA : मोहनलाल गर्ग का स्वर्गवास, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

मोहनलाल गर्ग का स्वर्गवास

ANTIM YATRA : मोहनलाल गर्ग का स्वर्गवास, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। स्व. देवीलालजी के भाई, गोपाल, जगदीश के काकाजी, हेमंत (दलाल), राजेश, स्वर्गीय दिलीप के पिताजी, अर्पित, समर्पित, अंकित, लवलिश, चंचल के दादाजी मोहनलालजी गर्ग का स्वर्गवास आज दिनांक- 29.08.2025 शुक्रवार को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा आज शाम 4.00 बजे हमारे निज निवास राज कॉलोनी, स्टेशन रोड, नीमच से निकलेगी।

शोकाकुल- हेमंत कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल 43/2 राज कॉलोनी स्टेशन, रोड़ नीमच।

फर्म- दलाल मोहनलाल हेमंत कुमार गर्ग & कंपनी, एग्रीट्रेड्स 

नोट- नीमच जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।