NEWS: दो दिवसीय चिंतन शिविर भानपुरा में संपन्न, श्री राजपूत करणी सेना ने लिया भाग, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी हुए शामिल, क्या रहा खास, पढ़े खबर

दो दिवसीय चिंतन शिविर भानपुरा में संपन्न, श्री राजपूत करणी सेना ने लिया भाग, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी हुए शामिल, क्या रहा खास, पढ़े खबर

NEWS: दो दिवसीय चिंतन शिविर भानपुरा में संपन्न, श्री राजपूत करणी सेना ने लिया भाग, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी हुए शामिल, क्या रहा खास, पढ़े खबर

भानपुरा। श्री राजपूत करणी सेना मूल मध्य प्रदेश का दो दिवसीय चिंतन शिविर भानपुरा में संपन्न हुआ। जिसमें नीमच जिले के करणी सैनिक जिले व तहसील के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। 

जिलाध्यक्ष विक्की बना बंगरेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो दिन के चिंतन शिविर में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी समाज व संगठन में पद केवल एक माध्यम है। समाज सेवा तो त्याग की भावना से ही की जाती है, यह की बात राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह ने दो दिन के चिंतन शिविर के समारोह के दौरान कई प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि, अगर हमको समक्ष बनना है, तो संगठन को मजबूत बनाना होगा। व्यक्ति की पहचान उसके काम से मिलती हैं, पद से नहीं पद केवल माध्यम है। 

आपने बताया कि, दो दिन सामाजिक चिंतन शिवर मे संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार साथ ही 25 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय राजपूत करणी सेना मूल मध्यप्रदेश के सम्मेलन में सामाजिक विषयों पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि, राजपूत करणी सेना मूल का उद्देश्य है कि, देश धर्म व संस्कृति के खिलाफ जो होगा।  हम उसके खिलाफ हो जाएंगे। जनसंख्या नियंत्रण कानून तुरंत लागू करने की मांग की चिंतन शिविर में पूरे मध्यप्रदेश के 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। 

इसमें नीमच जिले से पुष्पराज सिंह, गजेंद्र सिंह, अरूण बना, कृष्णपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, ऋषिराज सिंह, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मंजी बना, अवधेश बना, ऋषिराज सिंह, कृष्णपाल सिंह, अजय बना, रणजीत सिंह, नारायण सिंह, गोपाल सिंह, ऋषि बना, भरत सिंह, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, लक्की बना समस्त करणी सैनिक उपस्थित रहें।