BIG NEWS : नशे के खिलाफ पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकअप से अवैध डोडाचूरा जप्त, रतलाम जिले के दो तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नशे के खिलाफ पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। पुलिस ने बुधवार सुबह 9 बजे वाहन चेकिंग के दौरान महू-नीमच हाइवे थडोद फंटे से पिकअप वाहन से 6 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पकड़ा। सूचना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थडोद से मंदसौर तरफ जाती एक सफेद कलर की पिकअप को रोका। फिर तलाशी लेते हुए पिकअप से अवैध मादक पदार्थ दौड़ाचुरा जप्त किया।
पुलिस ने मौके से राहुल उर्फ बुरालाल (26) पिता छगन देवदा और भरतपुर मोती पिता छगन देवता (21) जाति भील निवासी रावटी जिला रतलाम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस दोनों आरोपियों से डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ कर रही हैं।
उक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नितिन कुमावत, Asi संतोष कुमार मुनिया, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश सारस्वत, आरक्षक दिलीप मेघवाल, आरक्षक घनश्याम नागदा, आरक्षक नरेंद्र जोशी, आरक्षक वाजिद खान, टीम में शामिल रहे।