NEWS : समाज कार्य विभाग की छात्राएं पहुंची जिला पंचायत, इन्होंने सभागार में बैठाया, फिर शुरू हुआ गतिविधियों से अवगत करने का दौर, दी कई अहम जानकारियां, पढ़े खबर

समाज कार्य विभाग की छात्राएं पहुंची जिला पंचायत

NEWS : समाज कार्य विभाग की छात्राएं पहुंची जिला पंचायत, इन्होंने सभागार में बैठाया, फिर शुरू हुआ गतिविधियों से अवगत करने का दौर, दी कई अहम जानकारियां, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एमएसडब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी कक्षा शिक्षिका संगीता शर्मा व सिमरन बी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के अंतर्गत जन अभियान परिषद का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा व विभागाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि वर्मा की आज्ञा से सामूहिक भ्रमण किया। जिसमें लगभग 22 छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए जन अभियान परिषद कार्यालय में उपस्थित हुआ।  

संस्था में उपस्थिति दर्ज करवाने के पश्चात जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्र पाल वह समर्पण फाउंडेशन के मुख्य संचालक पवन कुमरावत ने छात्राओं को सभागार में बैठाकर बड़ी रोचकता से जन अभियान परिषद व समर्पण फाउंडेशन के गठन से लेकर कार्यकारिणी गतिविधियों से अवगत करवाया। जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों में छात्राओं को समाज कार्य के क्षेत्र में वे कैसे अपनी अहम भूमिका निभा सकती है, इसके लिए प्रेरित किया छात्राओं ने भी सभी सदस्यों से अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों व समस्याओं के समाधान तथा भविष्य की गतिविधियों से संबंधित प्रश्नों को पूछ कर उत्तर प्राप्त किए। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने तथा विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि वर्मा ने छात्राओं को इसी प्रकार समाज कार्य के क्षेत्र में आगे आकर अपनी अहम भूमिका निर्वाहित करने के लिए प्रेरित किया।