NEWS - वरिष्ठ पत्रकार स्व. खण्डेलवाल की स्मृति में बही काव्य रसधारा, मंत्रमुग्ध होकर रचनाएं सुनते रहे श्रोता, पढ़े खबर
वरिष्ठ पत्रकार स्व. खण्डेलवाल की स्मृति में बही काव्य रसधारा, मंत्रमुग्ध होकर रचनाएं सुनते रहे श्रोता,

नीमच- वरिष्ठ पत्रकार और मीसाबंदी स्वर्गीय गोपाल खण्डेलवाल की पुण्यतिथि पर जैन दिवाकर भवन में काव्य रसधारा बही। कविता की विभिन्न विधाओं के कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। स्व. खण्डेलवाल की स्मृति में आयोजित काव्य निशा में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया और वैश्य महासम्मेलन के गोविन्द पोरवाल और समाजसेवी मनोहरसिंह लोढ़ा मौजूद रहे।
माँ सरस्वती एवं स्व. गोपाल खण्डेलवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के पश्चात काव्य निशा का आग़ाज़ वंदना योगी की सरस्वती वंदना से हुआ। कवियत्री श्रीमती पंकज धींग ने मधुर स्वर में णमोकार मंत्र की प्रस्तुति दी। नगर की नवोदित कवियत्री अवंतिका गुप्ता ने सत्य की महिमा और धर्म-जाति के भेद को नकारते हुए इंसान होने का परिचय देती रचना प्रस्तुत की।
मंचीय कवियत्री दीपशिखा रावल ने माॅं भारती और शौर्य से ओतप्रोत कविता और मुक्तक को अपनी ओजस्वी वाणी में रखा। गरिमा चौरसिया ने स्वयं का परिचय देती कविता के साथ ही स्त्री के शक्ति स्वरूप को अपनी रचना के माध्यम से मधुर स्वर दिया। वंदना योगी ने देशप्रेम की रचना के साथ ही जीवनसाथी को समर्पित भावभरी ग़ज़ल सुनाई।
ख्यातिप्राप्त कवि धर्मेन्द्र शर्मा ने दोहों के जरिये सम सामयिक विषयों पर चुटकियां लेकर तरन्नुम में एक ग़ज़ल भी प्रस्तुत की। श्रीमती पंकज धींग ने मुक्तक के साथ ही मई माह में गर्मी की छुट्टियों में मायके गई बेटी और माँ की भावनाओं को मधुर स्वर दिया। काव्य निशा का समापन वरिष्ठ कवि और ख्यातनाम ग़ज़लकार प्रमोद रामावत प्रमोद की ग़ज़ल से हुआ।
वीणा गोपाल ट्रस्ट के विवेक खण्डेलवाल ने कार्यक्रम की रुपरेखा के साथ ही अतिथि और कवियों का परिचय देकर स्वागत उद्बोधन दिया। काव्य निशा का संचालन प्रमोद रामावत ने किया। रचनाकारों का शाल श्रीफल से सम्मान वीणा गोपाल ट्रस्ट और नगर समस्या और सुझाव ग्रुप के सदस्यों ने किया। आभार वरुण खण्डेलवाल ने व्यक्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में महेश खण्डेलवाल, सुरेश खण्डेलवाल, संजय श्रीवास्तव, दिनेश मनावत का सराहनीय सहयोग रहा।