BIG NEWS: नितेश, रामचंद्र और अरविंद की जोड़ी, रोड़ पर बैखोफ होकर ये अवैध काम, दबिश दी, तो पुलिस भी रह गई दंग, फिर तलाशी में बड़ा राज उजागर...! कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर
नितेश, रामचंद्र और अरविंद की जोड़ी, रोड़ पर बैखोफ होकर ये अवैध काम, दबिश दी, तो पुलिस भी रह गई दंग, फिर तलाशी में बड़ा राज उजागर...! कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी अमित तोलानी द्वारा जिले में अवैध जुआ-सट्टा चलाने वालो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में शनिवार को एएसपी सुन्दर सिंह कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर के नेतृत्व में टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दरमियानी रात सउनि. दिलीप कुमार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, ग्राम मोकड़ी-नगपुरा प्लाटो का खेड़ा के रोड़ के पास में नितेश पिता भुरालाल चौहान नि. कुकडेश्वर अपने साथियों के साथ मिलकर रामलाल गुर्जर नि. नगपुरा के खेत पर बैठखर टार्च की रोशनी में क्रिकेट मैच का सट्टा लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है।
उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दो टीम बनाकर उक्त स्थान पर दबिश दी। जहां पांच व्यक्ति क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से सट्टा लगाते दिखे। जिन्हें टीमों द्वारा घेराबंदी कर मोके से नितेश पिता भुरालाल चौहान जाति नाई (28) निवासी ब्राह्मण मोहल्ला, रामचन्द्र उर्फ चन्दर पिता रामेश्वर जाट (31) निवासी नगपुरा और अरविन्द पिता मोहनलाल चौधरी (33) नि. तालाब की पाल के पास कालेज के सामने मनासा को पकड़ा गया। वहीं दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये।
उक्त तीन व्यक्तियो के कब्जे से एण्ड्रोईड मोबाईल 3, किपेड मोबाईल 4, पावर बैंक 2, पेन 2, सट्टा अंक लिखा पर्चा 4, पृष्ट जिनके उपर सट्टा का हिसाब लिखा हुआ है, काले रंग की होण्डा साईन बाइक क्र. MP.44.MQ.9882 एक कपड़े की थेली, आरोपी बाबुलाल का आयुष्मान कार्ड, एक टार्च, एक पटीया कुल किमती 1 लाख 17320 रुपये व नगदी 4 हजार 800 रुपये जप्त किया। उक्त पांचो आरोपियों के विरुद्ध थाने में पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
इस कार्यवाही में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर, सउनि. दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रआर. रुद्रप्रतापसिंह, मनोज भाटी, प्रदीप शिन्दे सायबर सैल नीमच, आरक्षक संजय शर्मा, सूनिल भुरिया, लाल बहादुर भाटी, लोकेश चौधरी, नरेन्द्र जोशी, प्रकाश सिंगाड एवं आर. चालक राघवेन्द्र डागी का योगदान रहा है।