BIG NEWS : ट्रेक्टर चुरा निकले बदमाश,सोचा नहीं आएंगे हाथ,लेकिन तीसरी नजर ने बिगाड़ा सारा काम,डीकेन पुलिस की गिरफ्त में अब दो कालू,पढ़े कैसे गिरफ्त में आये ये चोर

ट्रेक्टर चुरा निकले बदमाश,सोचा नहीं आएंगे हाथ,लेकिन तीसरी नजर ने बिगाड़ा सारा काम,डीकेन पुलिस की गिरफ्त में अब दो कालू,

BIG NEWS : ट्रेक्टर चुरा निकले बदमाश,सोचा नहीं आएंगे हाथ,लेकिन तीसरी नजर ने बिगाड़ा सारा काम,डीकेन पुलिस की गिरफ्त में अब दो कालू,पढ़े कैसे गिरफ्त में आये ये चोर

नीमच-पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ़ निरी आनंद सिंह आजाद के नेत्रत्व में चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी द्वारा एक माह पूर्व डीकेन कस्बे से चोरी गए महिंद्रा ट्रेक्टर को आरोपी सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ,

घटना का संशिप्त विवरण--------
दिनांक 22/04/22 को सुचना कर्ता जगदीश पिता मांगीलाल पाटीदार निवासी डीकेन ने सुचना दी थी की मैने आज से 20-25 दिन पहले मेरे नाम से महिन्द्रा 475 चार सालेण्डर ट्रेक्टर लाल रंग का मेरे नाम से फाईनेन्स करवाया था जिसको मेरा लडका बालुराम पाटीदार ही उसकी देख-रेख व चलाता है उसने कल ट्रेक्टर को नगर पंचायत के सामने खुले स्थान मे खडा कर रखा था उसने सुबह आकर बताया कि ट्रेक्टर मय टीलर कोई ले गया है फिर मैने व मेरे लडके ने आसपास तलाश की तो मेरा ट्रेक्टर व टीलर नही मिले कोई अज्ञात बदमाश मेरा ट्रेक्टर रात्री मै चुरा ले गए है, ट्रेक्टर नया है जिसके नम्बर नही आए है जिसका इंजन नम्बर RMH5NJA2072 व चेचिस नम्बर MBNGAAJDUMJH03664 है।

          उक्त सुचना उपरान्त प्रथम सुचना रिपोर्ट धारा 379 भादवि की लेख कर उक्त ट्रेक्टर व् उसे चोरी करने वाले बदमाशो की पतारशी के सतत व् भरशक प्रयाश किये गए ,चोरी की घटना को प्राथमिकता से ली गयी साथ ही समय-समय पर वरिष्ट अधिकारी गणों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहा ट्रेक्टर चोरी में संलिप्त बदमाशो की पतारशी हेतु घटना स्थल के आस-पास तथा बदमाश द्वारा जिस रूट से ट्रेक्टर ले जाया गया उक्त स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिनसे ट्रेक्टर व् बदमाश के महत्वपूर्ण फुटेज प्राप्त हुए बाद वरिष्ट अधिकारियो के दिशा निर्देशन व् प्राप्त हुई तकनिकी साक्ष्य व् व्यावहारिक दक्षता के आधार पर ट्रेक्टर चोरी करने वाले बदमाश की पतारशी की जा सकी व् साथ ही चोरी गये ट्रेक्टर को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी उक्त ट्रेक्टर को आरोपी कालु खान पिता फातु खान नि. बबाइचा जिला अजमेर द्वारा अपने पहचान के कालू गुर्जर नि डबरिला जिला अजमेर को दो लाख रु में सोदा कर बेच दिया था जो उक्त कालू गुर्जर को भी प्रकरण में 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है |

नामआरोपी गण:- 01]कालू खान पिता फातु खान देशवाशी नि.ग्राम बबाइचा थाना गेगल जिला अजमेर राजस्थान                        
02] कालू पिता उगमा जाती गुर्जर उम्र 40 साल नि.ग्राम डबरिला जीवनपुर थाना बोराड जिला अजमेर राजस्थान

सराहनीय भूमिका:- चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी  सउनि अर्पिता बोहरा,प्र आर 374 योगेन्द्र सिंह , प्रआर 118 नानुराम जोशी ,प्रआर 299 प्रदीप शिंदे व् उनकी सायबर टीम, आर 461 सोनेंद्र सिंह ,आर 178 धर्मेद्र गहलोत,आर 563 दिनेश धाकड़,सेनिक विक्रम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा |