NEWS: हर घर तिरंगा अभियान,नीमच कैट संस्था भी बढ़चढ़ आई सामने, आमजनों को किया राष्ट्रीय ध्वज वितरित, पढ़े ये खबर

NEWS: हर घर तिरंगा अभियान,नीमच कैट संस्था भी बढ़चढ़ आई सामने, आमजनों को किया राष्ट्रीय ध्वज वितरित, पढ़े ये खबर

NEWS: हर घर तिरंगा अभियान,नीमच कैट संस्था भी बढ़चढ़ आई सामने, आमजनों को किया राष्ट्रीय ध्वज वितरित, पढ़े ये खबर

नीमच -- देश की प्रमुख व्यापारिक संगठन कैट जिला नीमच द्वारा आजादी के 75वे अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत घर-घर तिरंगा,हर घर तिरंगा,हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान के अंतर्गत घंटाघर से बारादरी तक  व्यापारियों को और आमजन को लगभग 400 तिरंगा वितरण किया। 

कार्यक्रम कैट संस्थान के सदस्यों द्वारा शनिवार 13 अगस्त को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा की मौजूदगी में किया गया। कैट सदस्यों द्वारा घंटाघर से लेकर बारादरी तक ढोल धमाकों के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए परम पवित्र तिरंगे ध्वज को ससम्मान सभी दुकानदारों को आमजन को वितरित करते हुए उन्हें समझाइश दी गई, की उपरोक्त राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने प्रतिष्ठान अपने घर पर ससम्मान पूर्वक फहराए और आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी करें और सम्मान पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की समय अवधि पश्चात अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए तिरंगे ध्वज को उतार कर आदर सम्मान पूर्वक संभाल कर रखें। 

उपरोक्त कार्यक्रम में कैट जिला अध्यक्ष दीपक आसनानी, कैट संरक्षक व प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी, सचिव प्रशांत गोयल, सह सचिव मनोज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राजेश सोनी सह सचिव मयूर तलरेजा कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल विकास जैन जीटी,अमित माहेश्वरी,गौरव चोपड़ा,सुशील गट्टानी,हिमांशु तलरेजा,सदस्य उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी कैट नीमच मीडिया प्रभारी व सह सचिव मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।