NEWS: रतनगढ़ नगर बनेगा खाटू धाम, बाबा श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्टा-अनुष्का मधुर भजनों से बांधेगी समां, तो ये कलाकार भी देंगे प्रस्तुति, पढ़े खबर
रतनगढ़ नगर बनेगा खाटू धाम
रतनगढ़। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्याम परिवार एवं रतनगढ़ क्षेत्र के भक्तों द्वारा नगर में हिंदू नववर्ष के अवसर पर खाटू वाले श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार शाम 7 बजे से सब्जी मंडी प्रांगण में रखा गया है। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्टा-अनुष्का एवं राजस्थान के भजन सम्राट महेश टांक द्वारा अपनी सुरमधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगे।
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बाबा का अलौकिक श्रृंगार अखंड ज्योत के दर्शन बाबा का भव्य दरबार फूलों व इतर की वर्षा 56 भोग आदि का आयोजन भी भजन संध्या में रखा गया है।