BIG NEWS: लुनाहेड़ा गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, 8 बीघा पर चला बुल्डोजर, कराई मुक्त, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

लुनाहेड़ा गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, 8 बीघा पर चला बुल्डोजर, कराई मुक्त, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

BIG NEWS: लुनाहेड़ा गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, 8 बीघा पर चला बुल्डोजर, कराई मुक्त, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के गांव लुनाहेड़ा में रोड़ से लगी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा 24 जनवरी 2022 को हटाया गया था, इस दौरान मल्हारगढ़ तहसील के गिरदावर राजेश खरे, सत्यनारायण चंदेल, पटवारी अर्पिता मुंदड़ा और पटवारी गरिमा वाडकरे सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा। 

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मांग थी कि, पंचायत क्षेत्र में मांगलिक भवन निर्माण की मांग की गई थी, जिसके बाद ग्राम पंचायत में खाली पड़ी जमीन सर्वे नंबर 126/1 को प्रशासन ने मुक्त करवाकर मांगलिक भवन बंनाने की अनुमति दी गई। 

ग्रामीणों का कहना है कि, ग्राम पंचायत में मांगलिक भवन बनता है, तो ग्रामीणो बहुत सुविधा उपलब्ध होगी।गांव के व्यक्ति द्वारा जमीन पर कब जा था, जो न्यायालय नारायणगढ़ द्वारा 23/04/2022 को खारिज कर दिया गया है, और ये झूठे आवेदन देकर के हमारे गांव के सरपंच, सचिव गांव वालों को परेशान कर रहा है।