BIG NEWS : गांधी सागर डूब क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन करते फाइटर और नाव की जप्त, टीम में ये अधिकारी रहें शामिल, पढ़े खबर
गांधी सागर डूब क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। क्षेत्र के गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायतों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा देर रात 8 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा किरण आंजना, जिला खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार मनासा मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं खनि सर्वेयर सुनिल जाधव के दल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।
इस दौरान ग्राम खानखेडी एवं राजपुरा क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए कुण्डला एवं खानखेडी में 01 फाईटर मशीन जप्त की। ग्राम राजपुरा क्षेत्र से 2 फाईटर एवं 02 छोटी नावो को जप्त किया गया। खनिज अधिकारी डाबर ने बताया कि, जप्त फाइटर एवं नावों का विधिवत नष्ट करने की कार्रवाई की। मौके पर पंचनामा बनाया गया। हालांकि उक्त फाइटर और नाव किस की है, इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।