BIG NEWS : शहर विकास को लगेंगे पंख, नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न, 10 करोड़ 80 लाख से ज्यादा के कार्यों को मिली मंजूरी, सभी प्रस्ताव पास, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने क्यों दी बधाई, पढ़े खबर
शहर विकास को लगेंगे पंख

नीमच। नगर पालिका का विशेष सम्मेलन सोमवार को बंगला नंबर- 60 स्थित परिषद हाल में अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा की अध्यक्षता व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। परिषद के इस विशेष सम्मेलन के एजेंडे में शामिल 10 करोड़ 82 लाख 63 हजार से अधिक राशि के विकास कार्य सहित सभी 24 प्रस्तावो को परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। जिससे अब शहर का विकास और तेजगति से हो सकेगा। विशेष सम्मेलन के अंत में नपाध्यक्ष चोपड़ा ने परिषद से स्वीकृत दो नवीन कॉलोनी, जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर आवासीय एवं व्यावसायिक कॉलोनी परिषद से स्वीकृति उपरांत टीएनसीपी से स्वीकृति मिलने पर परिषद के सदस्यों को कालोनी का नक्शा बताते हुए सभी को बधाई दी और कहां की जल्द ही दोनों कॉलोनी अस्तित्व में आती नजर आएगी, जिससे शहरवासियों के आवास की समस्या दूर होगी।
सोमवार को आहुत हुए नगर पालिका के विशेष सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास एएचपी घटक के यहां पेवर ब्लॉक लगाने हेतु 32 लाख 10378 रू., वार्ड क्रमांक 6 नाथूखेड़ी एवं यादव मंडी में आश्रय निधि से 68 लाख 55 हजार का कार्य कराए जाने, वार्ड क्रमांक- 14 में प्राइवेट बस स्टैंड पुलिया निर्माण हेतु 1 करोड़ 49 लाख 23771 रू. की वित्तीय स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 1 रावण रुंडी में 1 करोड़ 2 लाख 79137 रू. के सीसी रोड एवं नाली निर्माण की स्वीकृति, शिक्षा उपकर की राशि 2 करोड़ 18 लाख 38 000 से विद्यालयों में विभिन्न कार्य कराए जाने, वार्ड क्रमांक 14 स्थित शहाबुद्दीन बाबा रोड पर 4 करोड़ 74 लाख 58000 की राशि से नाली, डिवाइडर, सीसी रोड व विद्युत पोल कार्य कराए जाने, नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम पुलिया एवं नवीन सर्वधर्म वेदी स्थल पर सीसी रोड कार्य हेतु 52 लाख 44000 की स्वीकृति, जाजूसागर बांध पर 53 लाख 11000 की लागत से पिकनिक स्पॉट के एप्रोच रोड तथा बांध पर सीसी रोड रेम्प कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की।
साथ ही भगवान महर्षि वाल्मीकि वाटिका में प्रतिमा के ऊपर छत्री निर्माण, पुलिस लाइन कनावटी रोड आवासीय परिसर में सड़क निर्माण, ग्वाल टोली तलैया के पास की रिक्त भूमि पर नमो पार्क विकसित करने आदि विकास कार्यों के साथ ही श्वानों की नसबंदी हेतु एनजीओ नियुक्त करने, नपा अधिकारियों कर्मचारियों को वर्दी प्रदाय करने, राजस्व शाखा की नस्तियों को डिजिटलाइजेशन करने, भूमि व्यवस्थापन के 42 प्रकरणो का अनुमोदन करने, 45 प्रकरणों का नवीनीकरण करने, नपा की विभिन्न शाखाओं में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को 89-89 दिवस की स्वीकृति प्रदान करने सहित सभी 24 प्रस्ताव को परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। उक्त जानकारी नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने दी।