BIG NEWS : गणपति मंदिर से मंडी रोड़ की हालत खस्ता, ग्रामीण सहित अधिकारी करते रोजाना सफर, नगर परिषद और जनप्रतिनिधि क्यों है मोन...! मामला जीरन से जुड़ा, पढ़े खबर
गणपति मंदिर से मंडी रोड़ की हालत खस्ता

जीरन। जीरन गणपति मंदिर से कृषि उपज मंडी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस खस्ताहाल सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से छोटे-बड़े वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और ये गड्ढे किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसरों को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है। गणपति मंदिर से कृषि उपज मंडी तक के इस रास्ते पर रोजाना भारी वाहनों का आवागमन होता है। वंही रास्ते के बिच मे तहसील कार्यालय भी आता है जँहा इस रास्ते से तहसील क्षेत्र के ग्रामीण हजारों की तादात मे इस गड्डो भरे रास्तो से आते जाते आते है l यंहा तक रोजाना अधिकारी और कर्मचारी भी आते जाते है,यही नहीं, जीरन से यह सड़क चीताखेड़ा और पिराना गांवों को भी जोड़ती है, जिस पर हर दिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।
सड़क के आसपास रहने वाले स्थानीय रहवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत की जाए। सड़क कहां है? ये सवाल बन गया, गड्ढों में सफर अब बवाल बन गया। रहवासियों का कहना है कि, साहब सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है...? तहसील मुख्यालय की यह हालत आखिर कब सुधरेगी...? लोगों का कहना है कि अगर इस जर्जर सड़क पर कोई बड़ा हादसा हो गया तो जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा...? कहने को तो जीरन नेता नगरी के नाम से जाना जाता है, नेताओं की कमी नहीं है, लेकिन विकास की तस्वीर इस सड़क को देखकर साफ नजर आती है। आखिर इस दयनीय सड़क मार्ग के हालात का जिम्मेदार कौन है...?