NEWS: जीरन में 8 दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, इस टीम ने जीता विजेता का खिताब, कैबिनेट मंत्री सकलेचा बोले- जीवन में खेल... उत्साह व सीखने का सशक्त माध्यम, पढ़े ये खबर
जीरन में 8 दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, इस टीम ने जीता विजेता का खिताब, कैबिनेट मंत्री सकलेचा बोले- जीवन में खेल... उत्साह व सीखने का सशक्त माध्यम, पढ़े ये खबर
नीमच। जीवन में खेल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, खिलाड़ी खेलते वक्त प्रतिद्वंदी से दुश्मन की भांति जीतने की कोशिश करता है, परंतु खेल समाप्त होते ही पुनः दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है, जितनी पूर्व में रही होती है। यदि यह भाव जीवन में भी आ जाए, तो जीवन में बहुत आनंद आता है। उक्त बात मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा द्वारा उमंग और उत्साह के बीच जीरन के स्टेडियम में दूधिया रोशनी में संपन्न हुये विधायक कप 2022 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही।
सकलेचा ने कहा कि, खेल के माध्यम से भारतीय संस्कृति में कई ज्ञान व शिक्षा की बातें सीखी जा सकती है, खेल-खेल के माध्यम से एक दूसरे से कैसे दोस्ती पक्की रखी जाए, व प्रतिद्वंदिता के बाद भी कैसे दोस्ती कायम रखी जाए, यह सीखा जा सकता है। उन्होंने कहां कि, भारत की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी, हमारे विभाग द्वारा पिछले 3 माह में 14 लाख नए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। हर माह रोजगार मेले लगेंगे व छोटे से छोटे गांव में भी यह अवसर बेरोजगारों को मिलेगा। सकलेचा ने कहा कि नीमच में इस वर्ष नए 10 हजार रोजगार के अवसर दिए जाएंगे नई फैक्ट्रियों की शुरुआत होगी इस हेतु क्लस्टर तैयार किया जा रहा है।
विशेष अतिथि के रुप में पधारे मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि, मैच की शुरुआत तो बहुत अच्छी होती है, परंतु खेल में अंतिम बाल तक यह तय नहीं किया जा सकता है कि कौन जीतेगा या कौन हारेगा। इस कारण आखरी बाल तक खिलाड़ियों में उत्साह बना रहना चाहिए, विधायक ट्रॉफी के सफल आयोजन के लिए विधायक परिहार को धन्यवाद देते हुए मारु ने कहा कि, कोरोना काल में उनके द्वारा बहुत मेहनत की गई व उसके तुरंत बाद विकास कार्यों में लग गए तथा अब युवाओं की भावना के अनुरूप विधायक ट्राफी के रूप में अच्छी शुरुआत की है। अंतिम अवसर तक दोनों टीमों को कड़ी मेहनत कर लड़ना है, तथा इस लड़ाई को जीतना है। थोड़ी सी चूक भी मैच का रुख बदल सकती है।
इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जीरन की पावन माटी में विधायक ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र की 32 टीमों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 7 दिनों तक खेल का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पूरे मध्य प्रदेश में विधायक ट्रॉफी करने का निर्णय लिया। जिससे युवा प्रतिभाओं को निखरने के अवसर मिलते हैं। आगामी समय में भी हम इसी तरह के अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन करेंगे, ताकि छुपी हुई प्रतिभा है सामने आ सके। विधायक परिहार ने आयोजन समिति, नगर पंचायत, खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी व सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीमच जिलाधीश मयंक अग्रवाल व पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी व विधायक परिहार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि, मप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेल को प्रोत्साहन व स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा स्तर पर विधायक कप का आयोजन पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के आयोजक विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा आगंतुक अतिथियों का राजस्थानी पगड़ी दुपट्टा व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया तथा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों द्वारा टीम के खिलाड़ियों से परीचय प्राप्त किया।
सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले आयोजित-
प्रतियोगिता के दौरान पहला सेमीफाइनल अपना-11 व राइनो के बीच हुआ। जिसमें अपना-11 विजेता रही, दूसरे मुक़ाबले में धौकल खेडा व पुलिस इलेवन की भिड़ंत हुई, जिसमें पुलिस इलेवन जीती। इस प्रकार फाइनल में पुलिस इलेवन जीरन व अपना इलेवन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर 8 ओवर में 83 रन बनाये, इसमें सर्वाधिक 24 रन राकेश ने बनाये बाद में अपना -11 ने 7 ओवर में ही 6 विकेट से मैच में विजय प्राप्त की। सबसे ज्यादा रन राहुल ने 23 रन बनाये, जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। मेन ऑफ द सीरिज अपना 11 के युवराज को मिला। वही प्रतियोगिता के दौरान चित्तौड़ से विशेष आग्रह पर आए अम्पायर जानू भाई आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें वे मैच के दौरान अपनी नृत्य कला के माध्मय से बीच बीच मे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, वीरेंद्र पाटीदार, आदित्य मालू, रोशन वर्मा, महेश गुर्जर, मनीष चौरसिया, किरण शर्मा, मंडल अध्यक्ष मधु सूदन राजोरा, दीपक नागदा, योगेश जैन अर्जुन सिंह सिसोदिया, सचिन गोखरू,नगर पालिका सीएमओ सोलंकी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी वसीम सिद्दीकी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, विधायक कप सयोजक दिलीप सुथार, पुखराज जाट, हस्तीमल भरानिया, पंकज पुनि, राजू मुकाती, गुणवंत राजौरा, हरि ओम माली, किशन अहिरवार, शुभम शर्मा, सुनील तिवारी, संदीप पंवार, सचिन पाराशर, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लोकेश चांगल, कर सलाहकार निलेश पाटीदार, संतोष पंजाबी, ओम सिंह लसूड़िहाड़ा, तानकर ईश्वर सिंह राठौड़, जीशान कुरैशी, दुर्गेश शर्मा, सुनील तिवारी, सतीश हास, ओम प्रकाश वर्मा, विकास सुथार, हितेश नामदेव, गोपाल पेंटर, अमजद पठान किशन शर्मा, रामगोपाल पराशर, अशोक शर्मा, नवल कृष्ण सुरावत, मुकेश सिसोदिया, रूपेंद्र लोक्स, प्रकाश गुर्जर, कृष्ना मेहरा, महेंद्र रावत नरेंद्र मीणा, अशोक शर्मा, विकास नामदेव, गजेंद्र शर्मा, मुकेश जाट, मनोज जैन, ओम बंसल, कुंदन शर्मा, मुकेश शर्मा, दुर्गाशंकर मेघवाल, कुशल शर्मा, मनीष बैंस, अनुज चौहान, रवि और अमन दीवान आदि सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आभार भाजपा के पूर्व दक्षिण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी द्वारा माना। उक्त कार्यक्रम की जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई ।