OMG ! जीरन में नवविवाहिता ने उठाया ये खौफनाक कदम, देखने-सुनने वाले भी हैरान, घटना को लेकर तहसीलदार ने बनाया पंचनामा, तो अब CSP करेंगे जांच, पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर
जीरन में नवविवाहिता ने उठाया ये खौफनाक कदम, देखने-सुनने वाले भी हैरान, घटना को लेकर तहसीलदार ने बनाया पंचनामा, तो अब CSP करेंगे जांच, पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / राजेश प्रपन्ना
नीमच। एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब पति महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार सुबह की जीरन नगर स्थित पुरानी कचहरी की बताई जा रही है।
जिला अस्पताल चैकी से मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली 25 वर्षीय नवविवाहिता नताशा पति पंकज पाटीदार ने अपने ही घर में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पति महिला को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डाॅक्टरों द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित करने के बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतिका नवविवाहित के पति पंकज के अनुसार मंगलवार को घर पर मेहमान आए थे। जिसके बाद पंकज खुद बाजार गया, और कुछ देर बाद वहां से लौटा, तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला। जहां पंकज ने साइड से देखा तो महिला फंदे पर लटकी दिखी। फिर उसने दरवाजा तोड़ महिला को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
चूंकि महिला नवविवाहिता है, तो मामले में तहसीलदार द्वारा पंचनामा तैयार किया गया, जिसके उक्त सुसाइड कैस की जांच सीएसपी द्वारा की जाएगी। वहीं मामले में पड़ताल जारी है।