BIG BREAKING : खूंखार जानवर ने बुजुर्ग पर किया हमला, चंद मिनटों में चली गई जान, पहाड़ी के पास मिली कारू भील की लाश, पूरे गांव में दहशत का माहौल, ये घटना बालागुढ़ा गांव की, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

खूंखार जानवर ने बुजुर्ग पर किया हमला

BIG BREAKING : खूंखार जानवर ने बुजुर्ग पर किया हमला, चंद मिनटों में चली गई जान, पहाड़ी के पास मिली कारू भील की लाश, पूरे गांव में दहशत का माहौल, ये घटना बालागुढ़ा गांव की, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के ग्राम बालागुढा गांव में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, यहां बासागुढा गांव के ही निवासी 50 वर्षीय कारूलाल पिता हीरालाल भील पर जंगली जानवर ने हमला कर उसकी जान ले ली। ग्रामीणों के अनुसार घटना माद की पहाड़ी के पास की है। घटना के बाद पूरे गांव सहित इलाके में दहशत का माहौल पनप गया है। 

बताया जा रहा है कि कारू भील पर किसी जंगली जानवर संभावित रूप से लकड़बग्घा या जंगली सूअर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब कारू लाल भील को मृत अवस्था में देखा, तो तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पिपलियामंडी थाने की डायल 112 और उसमे तैनात पुष्पेन्द्र सिंह राजावत और पायलट महेंद्र सिंह राठोर मौके पर पहुंचे, और फिर थाने से एएसआई संतोष मुनिया भी घटना स्थल पर आ गए, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने बताया कि, जांच जारी है, और हमलावर जानवर की पुष्टि के लिए वन विभाग से भी समन्वय किया जा रहा है।