अंतिम यात्रा: रमेशचंद्र सोनी  का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज सुबह यहां से 

शवयात्रा आज सुबह यहां से 

अंतिम यात्रा: रमेशचंद्र सोनी  का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज सुबह यहां से 

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि, रामगोपाल, दिनेशचंद्र, सत्यनारायण, अशोक कुमार के भाई, जगदीशचंद्र, ओमप्रकाश, श्यामसुंदर, विमल, शरद, संजय के काकाजी, अमित, डॉ. अंकित, स्व. अभिषेक, मयंक, कपिल के ताऊजी, दीपक, रवि के पिताजी, हर्ष, कार्तिक, कुशाग्र, पार्थ, प्रांश, प्रहान के दादाजी श्री रमेशचंद्रजी सोनी (माहेश्वरी) का स्वर्गवास दिनांक- 17 नवम्बर 2025, सोमवार को हो गया है।

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 18 नवम्बर 2025, मंगलवार को सुबह 10 बजे, निज निवास (जैन कॉलोनी, दशपुर एक्सप्रेस के पास) से शव वाहन द्वारा निकलेगी।

शोकाकुल- सोनी (माहेश्वरी) परिवार, नीमच-डीकेन।

प्रतिष्ठान- तुलसी टी ट्रेडर्स, जय श्री टी कंपनी, बालाजी टी कंपनी, सांवरिया कोल डिपो, आर.आर इंटरप्राइजेज, आयुष्मान हॉस्पिटल नीमच, माहेश्वरी टी ट्रेडर्स, निम्बाहेड़ा

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।