OMG ! नीमच के इस गांव में घूसे 2 विशालकाय जानवर, ग्रामीणों में फैली दशहत, वन विभाग को दी जानकारी, और फिर शुरू हुआ ये ऑपरेशन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

लोगो में दहशत

OMG ! नीमच के इस गांव में घूसे 2 विशालकाय जानवर, ग्रामीणों में फैली दशहत, वन विभाग को दी जानकारी, और फिर शुरू हुआ ये ऑपरेशन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा । क्षेत्र  के ग्राम पंचायत पिपलोन के गांव मोखमपुरा के समीप नाले पर बने स्टॉप डेम पर दो पिछले 5 दिनों से विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से लोगो में दहशत का माहोल है। 

मंगलवार को जानकारी देते हुए मनोज पाल ने बताया की स्टॉप डेम  के पास हमारा खेत है । जहा पिछले 5 दिनों से लगातार विशाल दो मगर मगरमच्छ देखे जा रहे है । किसानों के खेत पर निकलने का एकमात्र रास्ता भी स्टॉप डेम के पास से होकर गुजरता है ।

अभी किसानों के खेत में सिंचाई का काम चल रहा है किसान रात बेरात निकल रहे है। वन विभाग मनासा को सूचना दी गई और रविवार को स्टॉप डेम पर पिंजरा भी लगाया गया लेकिन अभी तक दोनो मगरमच्छ नहीं पकड़ में आए ।इन विशालकाय मगरमच्छ से आसपास के लोगो में दहशत का माहोल है ।