NEWS: श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, ग्राम जमुनिया खुर्द में भजन-कीर्तन व प्रभात फेरियों का आयोजन, भक्ति में रंगे ग्रामीण, पढ़े खबर

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

NEWS: श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, ग्राम जमुनिया खुर्द में भजन-कीर्तन व प्रभात फेरियों का आयोजन, भक्ति में रंगे ग्रामीण, पढ़े खबर

नीमच। जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जमुनिया खुर्द में जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निकट आती जा रही है। वैसे-वैसे जमुनिया खुर्द नगरवासियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। पूरे गांव को राममय बनाने में जुट गये है, क्या बच्चे क्या बूढ़े, क्या महिला क्या पुरुष क्या किसान क्या व्यापारी सब रामकाज में लगे हुए है। 

संध्याकाल होते ही शाम 7 बजे गांव में रामधन भजन कीर्तन निकालना चालू हो जाते है। श्री राम जय राम जय जय राम जय सियाराम के नाम से पूरा गांव शाम होते ही गूंज उठता है। राम धुन श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर रामदेव मंदिर गांव के मुख्य चौराहे से होती हुई शाकंभरी माता मंदिर बालाजी मंदिर ग्राम पंचायत परिसर बालाजी मंदिर व देवनारायण मंदिर और नई आबादी में होकर पुन श्रीराम जानकी मंदिर पर समापन होती हैं। 

उसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया जाता है। 22 जनवरी को लेकर समस्त ग्रामवासियों में बहुत ही बड़ा उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है।