NEWS : सिंगोली अफीम तोल केंद्र पर सांसद,किसानों अधिकारियों से की चर्चा,भाव को लेकर बोली बड़ी बात, पढ़े ये खबर

सिंगोली अफीम तोल केंद्र पर सांसद,किसानों अधिकारियों से की चर्चा,

NEWS : सिंगोली अफीम तोल केंद्र पर सांसद,किसानों अधिकारियों से की चर्चा,भाव को लेकर बोली बड़ी बात, पढ़े ये खबर

सिंगोली, नारकोटिक्स कार्यालय नीमच द्वारा प्रथम एवं द्वितीय खंड के अफीम किसानों की अफीम का तौल चल रहा है, शुक्रवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने सिंगोली तिलिसवा सड़क मार्ग स्थित छतरियां बाग मांगलिक भवन परिसर में अफीम तोल केंद्र पहुंचकर अफीम तौल कार्य का निरीक्षण किया, इस दौरान अफीम किसानों ने अपनी समस्याएं भी बताई, सांसद सुधीर गुप्ता ने किसानों के बीच बैठकर उनकी बात को सुना और अधिकारियों से भी चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली,

अफीम तौल केंद्र पर सेम्पल के रूप में नारकोटिक्स विभाग द्वारा किसान से लगभग 25 ग्राम अफीम जांच हेतु लेने पर सांसद गुप्ता ने अधिकारियों से सवाल करते हुए पूछा, कि जांच हेतु ली गयी अफीम किसान के तोल खाते में काउंट होना चाहिए,किसानों ने सांसद गुप्ता से कहा कि सांसद जी सेम्पल यंहा लेकर लेब में भेजे जाते है, इससे समय भी लग रहा है, ऐसे में सैम्पलों की जांच तोल केंद्र मोके पर ही होना चाहिए,वही किसानों ने एकमत होकर बोला कि सांसद जी सीपीएस प्रणाली बंद होना चाहिये,

विभाग द्वारा सीपीएस अफीम काश्तकार को लंबे समय तक खेतो में अफीम फसल के पौधों की निगरानी करना पड़ती है, सांसद गुप्ता ने किसानों को आश्वस्त किया, की खरीदी केंद्र पर ही अफीम के सैपलों की जांच हो इसके लिये प्रयास चल रहे है, उम्मीद है कि अगले साल से अफीम के सैंपलों की जांच मौके पर ही हो जाएगी, यहां पर सांसद ने अफीम तोल काँटों को भी देखा,सांसद गुप्ता और किसानों की चर्चा से पूर्व भाजपा के कद्दावर नेता व सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी ने सांसद गुप्ता को किसानों के बीच बताया,

कि साहब अफीम काश्तकार को अफीम फसल की बोवनी से लेकर अफीम विभाग को सौपने तक किसान की कड़ी मेहनत के बावजूद कुदरत द्वारा आसमान से प्राकतिक आपदा, आफत की बरसात व ओलावृष्टि से अफीम काश्तकार सदमे की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाता ऐसे में विभाग को थोड़ा कानून में बदलाव की जरूरत है, क्यो की किसान अफीम फसल पैदा करने के लिए उन्हें इतनी मेहनत करना पड़ती की कब दिन ओर कब रात हो जाती इसका किसानों को पता ही नही चलता, जोशी द्वारा किसान हित मे रखे विचारों का सांसद ने समर्थन किया,

वही अफीम काश्तकारो ने भी जोशी को धन्यवाद दिया, अफीम तोल केंद्र निरीक्षण के तुरंत बाद सांसद सुधीर गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मैं यहां पर किसानों के मन के भाव को जानने आया हूं, अफीम जब खेतों से किसानों के घर जाती है, उसके बाद किसानों को तौल का इंतजार रहता है, किसानों के घरों में अफीम रहती है, तो किसान परेशान होते है, कहीं जा आ  नहीं पाते है, सुरक्षा को लेकर भी चिंता रहती है, इसलिये हमने अभी अफीम तौल कार्य जल्द शुरू करवाया है,

सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा सिंगोली में अफीम तोल केंद्र के निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी, जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभु लाल धाकड़ , भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ , नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा , नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , डीकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार , रतनगढ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा , पूर्व जिला परिषद सदस्य देवीलाल धाकड़ कांकरिया तलाई, पूर्व सरपंच सुगनलाल धाकड़ धनगांव , सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल धाकड़ फुसरिया सहित  बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे,