ELECTION BREAKING: पार्टी का साथ, या निर्दलीय उम्मीदवारी, किसमें बगावत, और किसने बचाई अपनी साख, कौन किस वार्ड में दमदार, जीरन नगर परिषद से बड़ा अपडेट, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर
पार्टी का साथ, या निर्दलीय उम्मीदवारी, किसमें बगावत, और किसने बचाई अपनी साख, कौन किस वार्ड में दमदार, जीरन नगर परिषद से बड़ा अपडेट, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर
जीरन। वैसे देखा जाये तो चुनाव लड़ना सबका अधिकार है, पर जो पार्टी अधिकृत रहता है, वो अगर जीतता है, तो पार्टी मे उसका ज्यादा ओहदा रहता है, ज़ब टिकिट का बटवारा होता है, दोनों पार्टी मे दमखम वाले अपने टिकिट के जुगाड़ जैसे तैसे कर ही लेते है। पर उस पार्टी के नाराज उम्मीदवार अपनी आने वाली जीत को देख उस पार्टी का साथ ना देकर अपना निर्दलीय लड़ने की ताल ठोक लेते है, जिससे कभी तो पार्टी को और कभी तो उस निर्दलीय को भुगतना पड़ता है, नगरीय चुनावी माहौल मे ऐसा ही कुछ जीरन मे कांग्रेस बीजेपी पार्टी मे कुछ वार्डो मे टिकिट नाराजगी को लेकर बगावत देखने को मिली।
जीरन के वार्ड- 01 से बीजेपी श्याम लाल भील, कांग्रेस प्रहलाद भील, आम आदमी पार्टी से जगदीश मांगीलाल भील,वही नारायण भील ने अपना नामांकन फॉर्म उठाया है। अब मैदान मे कुल 3 दावेदार है।
वार्ड- 2 में बीजेपी से ईश्वरलाल गायरी कांग्रेस से रामकरण सगवारिया आप आदमी पार्टी से राजू चोधरी जिसका इस वार्ड मे कोई वर्चस्व नहीं है इस आम आदमी पार्टी के दावेदार ने तो फॉर्म भरने से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया था ये इस वार्ड मे शौकीयाना दावेदार है वही हरदेव कारूलाल भाटी,शांतिलाल प्रभुलाल राठौर,देवीलाल नाथूलाल गायरी, देवीलाल राधेश्याम गुर्जर, राधेश्याम हीरालाल गुर्जर ने अपना नामांकन फॉर्म वापस लिया वही अक्षय ओमप्रकाश नायक जो की अपने फॉर्म वापसी पर पहुचे पर समय खत्म होने से उनकी नाम वापसी नहीं हुई जो निर्दलीय के रूप मे मैदान मे बने रहेंगे इस वार्ड का आपको पहले ही बताया दिया गया था की नाम वापसी के दिन ये संख्या ना के बराबर रहेगी इस सफलता का लाभ उस दावेदार को पूरा मिलता नजर आ रहा है वार्ड मे कुल मैदान मे 04 रहे।
वार्ड 03 बीजेपी से यशोदा मधुसूदन राजोरा कांग्रेस से सीमा चाँदमल राजोरा, आम आदमी पार्टी से तरनुम बी फिरोज बीजेपी से टिकट ना मिलने पर नाराज कल्पना भरत राठौर निर्दलीय,उषा अशोक पाटीदार निर्दलीय रहे कांग्रेस पार्टी से नाराज आशा शांतिलाल राठौर निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया जो की बड़ा समीकरण बिगाड़ सकता है वही अंगूरबाला विनोद राठौर, रेणु हस्तिमल सुथार ने अपना फॉर्म उठाया मैदान मे कुल 06
वार्ड 04 से बीजेपी से गायत्री बबलू भिलावत कांग्रेस से अनुषा प्रहलाद पाटीदार मैदान मे आम आदमी पार्टी से कौशल्या बाई भगतराम पाटीदार मैदान मे कुल 03
वार्ड 05 मे बीजेपी से राधेश्याम भाणेज कांग्रेस से यशवंत सगवरिया आम आदमी पार्टी से नरेंद्र पाटीदार वंही बीजेपी से नाराज सिराज मोहम्मद ने अपना नाम वापस लिया.मैदान मे कुल 03
वार्ड 06 से बीजेपी से मुकेश राव तावरे कांग्रेस से असगर अली बोहरा, आदमी पार्टी से पंकज कारूलाल खींची, बीजेपी से नाराज दशरथ मंडी ने निर्दलीय और शुरुआत से निर्दलीय प्रत्याक्षी गोपाल कलार मैदान मे वही कांग्रेस से टिकिट ना मिलने पर घनश्याम गायरी ने अपना फॉर्म उठाया वही अकबर अली बोहरा, विनोद राठौर ने भी अपना फॉर्म उठाया एक और नाम बीजेपी पार्टी से गुणवन्त राजोरा ने भी अपना फॉर्म उठाया इस वार्ड मे मैदान मे कुल 05
वार्ड 07 से बीजेपी से ऋतुराज सिंह कांग्रेस से पुष्पेंद्र सिंह मैदान मे रहेंगे वार्ड मे मैदान मे कुल 02
वार्ड 08 से बीजेपी से रूपकला जगदीशचंद्र कांग्रेस से कृष्णा बाई श्यामलाल प्रजापत वंही बीजेपी से टिकिट ना मिलने पर नाराज पूर्व पार्षद दिलीप सुथार अपनी पत्नी अनीता दिलीप सुथार का इस वार्ड मे निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया जिससे इस वार्ड मे पार्टी अधिकृत प्रत्याक्षी को बड़ा नुकसान होने की संभावना बन सकती है वही यशोदा बाई अशोक जैन, वंदना ललित पालीवाल ने अपना फॉर्म उठाया वार्ड मे मैदान मे कुल 03
वार्ड 09 बीजेपी से सरिता विनोद सगवारिया कांग्रेस से शकुंतला दिलीप भाणेज आम आदमी पार्टी से लीलाबाई अशोक शर्मा,वही बीजेपी के साधना राजेंद्र मारु निर्दलीय और शुरुआत से निर्दलीय प्रत्याक्षी शिवकन्याबाई मैदान मे कांग्रेस से मंजू मनसुखलाल पाटीदार ने अपना फॉर्म वापस लिया वंही बीजेपी से आशा कुंदन शर्मा ने भी अपना नामांकन फॉर्म वापस लिया वार्ड मे मैदान मे कुल 05
वार्ड 10 मे बीजेपी से अशोक जारेरिया कांग्रेस से गोविन्द रामनारायण, आम आदमी पार्टी से कृष्ण कुमार,वही निर्दलीय निर्भयराम तुलसीराम, पूनम चंद्र सगवारिया वही बीजेपी के मुकेश बद्रीलाल ने अपना फॉर्म उठाया वार्ड मे मैदान मे कुल 04
वार्ड 11 से बीजेपी अधिकृत उम्मीदवार अनीता दिलीप सुथार ने अपना नामांकन फॉर्म नहीं भरा जिससे संध्या विकास सुथार को बीजेपी द्वारा इस वार्ड के लिए अधिकृत किया कांग्रेस से भंवरबाई जगदीश, बीजेपी के जयाकुँवर जीतेन्द्र सिंह निर्दलीय मैदान मे वही बीजेपी के गायत्री संजय शर्मा , कैलाशबाई नरेंद्र कुमार पाटीदार, ममता संदीप पाटीदार ने अपना फॉर्म उठाया मैदान मे कुल 04
वार्ड 12 से बीजेपी से विनोद जारेरिया कांग्रेस से नया नाम जारी किया गया गोविन्द पिता छगनलाल यह बदलाव बीजेपी प्रत्याशी के अपार जनसमर्थन के कारण किया गया वही कृष्ण गोपाल राजेंद्र प्रसाद, बीजेपी के आशुतोष सिंह शिवसिंह राजपूत निर्दलीय मैदान मे रहे वही दशरथ कुमार गुलाब चंद्र, मुकेश घिसालाल, सुरेश चंद्र भेरूलाल, हीरालाल हेमराज ने अपना फॉर्म उठाया मैदान मे कुल 04
वार्ड 13 बीजेपी से कंचन बाई ओमप्रकाश वर्मा कांग्रेस से पूजा जितेन्द्र आम आदमी पार्टी से चंद्रकला बाबूलाल गुर्जर निर्दलीय प्रत्याक्षी प्रभा राजेश लक्ष्कार, निर्दलीय मंजू बबलू गुर्जर वार्ड मे मैदान मे कुल 05
वार्ड 14 से बीजेपी से किरण किशनलाल अहिरवार कांग्रेस से मंजू लीलाधर निर्दलीय प्रत्याक्षी मे कलाबाई बलवंत, सरोज जगदीश मैदान मे कुल 04
वार्ड 15 से बीजेपी भेरूलाल अहिरवार कांग्रेस से विनोद कुमार अहिरवार, निर्दलीय मुकेश कन्हैयालाल पंवार, जगदीश मांगीलाल मैदान मे डटे रहे वही तुलसीराम बगदिराम, सुखलाल नारायण ने अपना फॉर्म उठाया मैदान मे कुल 04। वहीँ बताया जा रहा है कि, कुल 87 में से 27 की नाम वापसी हुई, 1 निरस्त हुआ, अब नगर में कुल 59 प्रत्यक्षी।